ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। 7 जनवरी 2018 को भागीरथ नंदनी के तत्वाधान में होने वाली महारैली के लिए आज का जनसंपर्क लक्ष्मी हेरिटेज पैलेस के सामने बंगला नगर में डोर टू डोर संपर्क किया गया फिर मुरलीमनोहर मैदान भीनासर में चल रही महायज्ञ व भागवत कथा के अन्दर श्रद्धालुओं से जनसंपर्क किया गया कथा वाचन के बीच भागीरथ नंदिनी के मिलन गहलोत ने अपने उद्बोधन में सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि भारत में जो राम कृष्ण बुद्ध महावीर की धरती है जहां अहिंसा को परमो धर्म माना जाता है।
पॉलीथिन प्रतिबंध के बावजूद भी धड़ल्ले से बिक रहा है शहर में 20000 से अधिक आवारा गोवंश भूखे-प्यासे भटक रहे हैं जबकि भारत में सबसे अधिक गोचर भूमि बीकानेर शहर के आसपास है इसीलिए सभी से आव्हान किया गया कि 7 जनवरी को होने वाली इस महारैली के अंदर अपना समय जरुर दें और निश्चित सफलता मिलेगी। फिर भागीरथ नंदिनी की सारी टीम श्री कृष्ण गौशाला मुरलीमनोहर मैदान भी पहुंची। आज जन संपर्क करने वालों में मिलन गहलोत लक्ष्मी गुप्ता मीनाक्षी सांखला देवराज भाटी प्रदीप कच्छावा मनीष हेमंत भाटी नीतू सोलंकी चंचल सेन सोनू सांखला ओम भैया भंवर लाल गुर्जर बजरंग सारडा सीमा सोलंकी पिंटू गहलोत देव किशन चांडक कन्हैया लाल राठी पूर्व पार्षद आदि लोगों से संपर्क किया।