– सदन में तेजस्वी और नीतीश आमने-सामने

– परिषद के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को पीटा

एस एन श्याम / अनमोल कुमार की रिपोर्ट

पटना।बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज हंगामेदार रहा ।विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने को लेकर आज सदन के भीतर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमने-सामने हो गये। इधर बिहार विधान परिषद में न्यूज कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को परिषद के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की, हाथापाई की,। धरने पर बैठे पत्रकारों को घसीट घसीट कर हटाया गया। इस भिड़ंत में कई पत्रकार घायल हो गए।
विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने को लेकर आज सदन का माहौल काफी गरमाया रहा । विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह मंत्री भी हैं उन्हें देखना चाहिए आखिर विधानसभा परिसर में शराब की बोतल कहां से आ गया। गृहमंत्री की पकड़ पुलिस और प्रशासन पर कमजोर है विपक्ष के नेता इस इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमतमा गए और उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा अध्यक्ष अनुमति दें तो इसकी पूरी जांच करा दी जाए । आखिर शराब की खाली बोतल विधानसभा परिषद में कैसे आ गया । अगर शराब के बोतल मिला है तो यह गंभीर बात है और इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोतल का मिलना साजिश का हिस्सा भी लगता है और इस साजिश का खुलासा होना चाहिए। जो लोग भी इस साजिश में शामिल है चाहे कोई भी हो उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। मुख्यमंत्री की इस बयान के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। बिहार पुलिस मुख्यालय से लेकर पटना जिला प्रशासन तक हरकत में आ गया । राज्य के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह सहित आला पुलिस अधिकारी विधानसभा पहुंच गए और खुद इन उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। परिषद के चप्पे-चप्पे की तलाशी इन लोगों ने
ली।
विधानसभा परिसर में भाजपा के संजय सरावगी और राष्ट्रीय जनता दल के भाई बिरेंद्र के बीच गाली गलौज और पैदाइश तक पर सवाल उठाया जाना चर्चा का विषय बना रहा । पत्रकारों ने भाई बिरेंद्र और संजय के बीच बीच- बचाव किया। वरना आज दो विधायकों के बीच मारपीट का गवाह भी बन जाता है।
बिहार विधान परिषद में आज न्यूज़ कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को परिषद के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की की। उनके साथ हाथापाई किया। कई पत्रकारों के साथ परिषद के मार्शल द्वारा मारपीट किए जाने की चर्चा है। इस घटना के विरोध में जब मीडिया कर्मी एकजुट होकर परिषद के पोर्तिको में धरना पर बैठ गए तो मार्शल ने मीडिया कर्मियों को घसीट घसीट कर उन्हें खदेड़ा। सुरक्षाकर्मियों की इस कार्रवाई में कई पत्रकारों के घायल होने की खबर है।