बीकानेर। गौहत्या व पॉलीथीन प्रचलन के विरोध में सात जनवरी को महारैली निकाली जाएगी। भागीरथ नंदनी के मिलन गहलोत ने बताया कि इस सम्बन्ध में लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है।

लोगों पेम्पलेट देकर समझाया जा रहा है कि पॉलीथिन का प्रतिबन्ध होने के बावजूद इसका उपयोग करना गैर कानूनी तो है ही साथ ही पर्यावरण व गौवंश के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

जनसम्पर्क की शृंखला में मंगलवार को फड़ बाजार, गजनेर रोड, कुचीलपुरा, मोहर्रम चौकी, पंवारसर कुआं, लाइन पुलिस, रोशनी घर चौराहा जनसम्पर्क किया गया वहीं इससे पूर्व बड़ा बाजार, सट्टा बाजार आदि क्षेत्रों में सम्पर्क किया गया। जनसम्प5dec-bhagirath-1र्क के दौरान हेमंत भाटी, चंचल सेन, लक्ष्मी गुप्ता, मीनाक्षी सांखला, सोनू सांखला, पिंटू गहलोत, सीमा सोलंकी, नीतू सोलंकी, प्रार्थना सक्सेना, मनीष, हसन अली गौरी, कंचन भाटी, मंजू व्यास, मंजू गोस्वामी, मुमताज शेख, सलमा बानो, सीमा सोलंकी, पुष्पा सोडा, मीनू कंवर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।