झुंझनू,(दिनेश शर्मा अधिकारी”)। झुंझुनूं जिले के सभी न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले के सभी न्यायालयों में कुल 1554 प्रकरणों का निस्तारण कर 11,32,13,245 रुपये (ग्याहर करोड़ बत्तीस लाख तेरह हजार दो सो पैंतालीस रुपये) के अवार्ड पारित किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान झुंझुनूं जिले में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरूण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में झुंझुनूं जिल में स्थापित सभी न्यायालयों में लंम्बित प्रकरणों की तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई की गई। प्रीलिटिगेशन संदर्भ में धन वसूली और लम्बित प्रकरणों के संदर्भ में अन्तर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली मामले, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर सभी), एम.ए.सी.टी, श्रम विवाद व अन्य सिविल विषयों के प्रकरणों में सुनवाई की गई। इन प्रकरणों की सुनवाई हेतु जिले में कुल 19 बैंचों का गठन किया गया। बैंचो द्वारा पक्षकारों के मध्य समझाईश करते हुए सुलह समझौते के प्रयास किए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1554 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 11,32,13,245 रुपये (ग्याहर करोड़ बत्तीस लाख तेरह हजार दो सो पैंतालीस रुपये) के अवार्ड पारित किए गए।

You missed