

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में पार्टी पदाधिकारियों को जनता के बीच जाने का दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेल इंजन कारखाना अतिथिगृह सभागार में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक किए। प्रधानमंत्री ने विधायकों का पांच साल का रिपोर्ट कार्ड देखें। विकास परियोजनाएं लंबित नहीं रहनी चाहिए। सड़क, बिजली, पानी और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित जनता की समस्या की अनदेखी न करें। शीर्ष नेताओं के साथ यूपी के चुनाव को लेकर मंथन किया। कहा कि उम्मीदवारी तय करने में किसी की पैरोकारी या भाई-भतीजावाद कतई न करें पीएम सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात किया। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिले और प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी लिया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष को भी बुला कर उनसे बात की फिर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से जिले के बारे में जानकारी लिया महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को बुलाकर उनसे स्थिति से अवगत हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव से भी मुलाकात हुई। अंत में बनारस के छह विधायक सौरव श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार सिंह, अवधेश सिंह, रविंद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी से मुलाकात कर उन से चर्चा किया। पीएम मोदी ने जनता के बीच उनकी पहुंच और लोकप्रियता का फीडबैक संगठन के स्तर से और स्वतंत्र रूप से लिया जाए। भाजपा के विधायक और सांसद अपने क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर खुद को फोकस करें। सड़क, बिजली, पानी और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित जनता की समस्या की अनदेखी न करें। लोगों की समस्याओं का समाधान ही नेता के सदन तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करता है’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देते हुए कहा कि सांसदों और विधायकों से लेकर जो भी जनप्रतिनिधि हैं वह लगातार जनता के बीच बने रहें। प्रदेश और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी देने को कहा गया।


– उत्तर प्रदेश की आवाज के लिए कांग्रेस ने पदाधिकारियों को दी चुनौती, प्रवक्ता पद के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा*
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोर शोर से करना शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि बने यूपी की आवाज के लिए प्रवक्ता का चयन किया जाना है। पार्टी ने प्रवक्ता चयन के लिए लिखित परीक्षा कराने जा रही है। 16 दिसंबर को सुबह 11बजे श्यामगंज चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर यह परीक्षा कराएगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी हर मोर्चे पर किला बंदी कर रही है।मीडिया के जरिए जनता तक अपनी बात पहुचांने के लिए कांग्रेस अब नए तरीके से अपने जिला प्रवक्ता का चयन कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी जिला कांग्रेस कार्यालय प्रवक्ता चयन के लिए एक परीक्षा व साक्षात्कार लेंगे। परीक्षा और साक्षात्कार के बाद गुरुवार दोपहर को पार्टी कार्यालय पक एक पत्रकार वार्ता के जरिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी आगे की योजना बताएंगे।
*मुख्यमंत्री के सड़कों के किनारे से पार्किंग हटाने का आदेश रस्मअदायगी तक सिमटा*
अलीगढ़ में सड़क किनारे अवैध पार्किंग हटाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक माह पहले आदेश जारी किया था। लेकिन अलीगढ़ में उसका पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है। महानगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली रामघाट रोड भी अवैध पार्किंग की जद में है। सड़क किनारे वाहन खड़े होने से लोगों को सड़क पर चलने के लिए जगह नहीं मिलती है। सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहता है।रामघाट रोड की चौड़ाई नगर निगम के कागजों में 14 मीटर डिवाइडर को छोड़कर है। दोनों ओर सड़क सात-सात मीटर चौड़ी है। लेकिन सुबह होते ही सड़क की चौड़ाई कम होने लगती है और शाम तक सड़क की चौड़ाई सात मीटर के बजाय चार मीटर ही बचती है। शापिंग कांप्लेक्स, मॉल, अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल, स्टोर, रेस्टोरेंट समेत अन्य कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के सामने से लेकर सड़क तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इससे चार पहिया वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। रामघाट रोड कुल 14 मीटर चौड़ी बनाई गई है। लेकिन सड़क किनारे सजने वाली अवैध पार्किंग से सड़क की चौड़ाई कम होने से पैदल चलने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।


*महाराष्ट्र-राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले, देशभर में 61 हुई कुल मरीजों की संख्या*
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को देशभर में ओमिक्रोन के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। कल यानी मंगलवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 8 और दिल्ली में चार नए मामले सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में मिले आठ में से एक भी मरीज ने हाल फिलहाल किसी दूसरे देश की यात्रा नहीं की है।महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सात मामले मुंबई और एक मामला पालघर में मिला है। संक्रमितों में तीन महिलाएं और पांच पुरुष हैं। इनमें से सात लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तीन मरीजों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है, जबकि पांच में हल्के लक्षण हैं। दो मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पांच होम क्वारंटाइन में हैं।
*टेट पेपर लीक: 46 आरोपियों पर और कसेगा शिकंजा, संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही एसटीएफ, पुलिस रडार पर हैं ये दो लोग*
टीईटी पर्चा लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों पर शिकंजा और कसना शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में 12 जिलों से गिरफ्तार 46 आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है। ऐसी कार्रवाई पहली बार एसटीएफ स्तर से हो रही है। हालांकि ब्योरा खंगालने के बाद आगे की कार्रवाई संबंधित थानों की पुलिस ही करेगी। इसके साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर की संस्तुति करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इसके लिये भी कानूनी औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं।28 नवंबर को टीईटी का पर्चा लीक होने के बाद यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उस दिन अलग-अलग जिलों से 14 आरोपी गिरफ्तार किये गये थे। इन लोगों से मिली जानकारी के बाद ही बड़ी गिरफ्तारी के रूप में परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय और छपाई का ठेका लेने वाले राय अनूप प्रसाद को भी पकड़ लिया गया था। इसके बाद सॉल्वर, गिरोह के अन्य सदस्यों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की गई थी। कई आरोपी अभी भी रडार पर हैं। पर्चा लीक होने के बाद ही सीएम ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई करने के लिये कहा था। इसी दौरान आरोपियों की संपत्ति भी जब्त करने को कहा गया था। अब इसी कड़ी में पूरे प्रकरण की जांच कर रही एसटीएफ ने पहले मुख्य आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। इस दौरान लखनऊ, शाहजहांपुर, नोएडा, बागपत, अलीगढ़, बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद, शामली समेत 12 जिलों से टीमें पड़ताल कर रही है।
*भारत में टीके का भारी उत्पादन पर नहीं है कोई खरीदार; विदेशों में कोरोना टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया* एसआईआई और एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारत कोविड-19 टीकों के अतिरिक्त बची खुराकों को निर्यात करने के लिए संघर्ष कर रहा है। टीके भारत के कार्यक्रम से अधिक उत्पादित हो चुके हैं लेकिन कंपनी के पास कोई और मांग नहीं है। उन्होंने कहा कि कई देशों में टीकाकरण के निम्न स्तर के बावजूद इनके उपयोग में प्रबंधन संबंधी बाधाएं आ रही हैं।दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी एसआईआई ने पहले ही बड़ा ऑर्डर आने तक एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) दवा के उत्पादन को अस्थायी रूप से आधा करने की घोषणा कर दी है। एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सम्मेलन में कहा, ‘कुछ देशों ने केवल अपनी 10 या 15% आबादी का ही टीकाकरण किया है, जबकि उन्हें अब तक वास्तव में 60-70% आबादी का टीकाकरण कर लेना चाहिए था। वहां मांग बहुत अधिक है, लेकिन वहां इस बात का प्रचार किया जा रहा है कि आपूर्ति मासिक मांग से अधिक हो गई है शीर्ष भारतीय स्वास्थ्य अधिकारी विनोद कुमार पॉल ने सम्मेलन में बताया कि कोविड-19 टीकों का वर्तमान वैश्विक उत्पादन लगभग 36 लाख खुराक तक होना था, जो अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि भारत टीकों की आपूर्ति करने की स्थिति में है, लेकिन इसके लिए क्या कहीं से मांग भी है? उन्होंने कहा कि विचार इस बात पर होना चाहिए कि हम आपूर्ति को कैसे तेज करें। कई देशों में, खासकर अफ्रीकी महाद्वीप में इसके उपयोग की क्षमता कैसे बढ़ाएं। अफ्रीका के रोग नियंत्रण निकाय ने कहा कि पिछले महीने के अंत में उसके कई देश टीकों के प्रबंधन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, क्योंकि महीनों की देरी के बाद अचानक टीकों की आमद बढ़ गई।


*उतर प्रदेश में लेखपाल व महिला हेल्थ वर्कर के 17 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन इसी सप्ताह*
उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल और महिला हेल्थ वर्कर की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छा समाचार है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) जल्द ही राजस्व लेखपाल और महानिदेशक परिवार कल्याण के अधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के लगभग 17 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की खातिर आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी करेगा। यदि सब ठीक रहा तो विज्ञापन इसी हफ्ते जारी हो सकते हैं।राजस्व लेखपालों की भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता को लेकर स्थिति साफ होने के बाद राजस्व परिषद ने लेखपाल के 7896 रिक्त पदों पर चयन के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नया प्रस्ताव भेज दिया है। अब आयोग प्रस्ताव का परीक्षण करेगा और संतुष्ट होने के बाद भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी करेगा।वहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 9212 पदों पर भर्ती के लिए महानिदेशक परिवार कल्याण विभाग की ओर से भेजे गए भर्ती प्रस्ताव का आयोग परीक्षण कर चुका है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जल्द जारी होने की संभावना है। इन दोनों भर्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा कार्यक्रम आयोग पहले ही जारी कर चुका है।
*उत्तराखण्ड सरकार के विभागों में निकली 76 जूनियर इंजीनियर की भर्ती, आज से करें ऑनलाइन आवेदन*
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी या उत्तराखण्ड में जूनियर इंजीनियर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के कुल 76 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा 10 दिसंबर 2021 को जारी विज्ञापन (सं.40/UKSSSC/2021) के अनुसार विज्ञापित पदों में से जल विद्युत निगम (यूजेवीएन लिमिटेड) की 50 रिक्तियां, पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन उत्तराखण्ड की 5 रिक्तियां, अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) की 10 रिक्तियां और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 11 रिक्तियां शामिल हैं।
UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही है और उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए इस भर्ती प्रक्रिया के लिए UKSSSC द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
*शेयर बाजार तीसरे दिन भी गिरावट की ओर,निफ्टी इंडेक्स पर भी शेयरों का बुरा हाल*
शेयर बाजार की आज भी शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स पिछले बंद से थोड़ा ऊपर 58,122 अंक पर खुला। लेकिन कुछ ही देर में यह 200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। NTPC, Powergrid समेत 1 दर्जन शेयर ही खबर लिखे जाने तक हरे निशान से ऊपर थे। वहीं निफ्टी 50 भी सपाट खुला। लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ उसमें भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट आ गई। यह 17,268 अंक पर कारोबार कर रहा था। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर बाजारों में आशंका का माहौल है।यह स्थिति वैश्विक स्तर पर है।इससे पहले शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और कोटक बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 166.33 अंक की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.35 प्रतिशत टूटकर 17,324.90 अंक पर बंद हुआ।
*अलीगढ़ कोर्ट का आदेश- बरेली के थाना शीशगढ़ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पेश करें*
बरेली के थाना शीशगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार के खिलाफ अलीगढ़ न्यायालय ने गिरफ्तार कर पेश होने के आदेश जारी किये हैं। इस संदर्भ में बरेली एसएसपी को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि एक विशेष टीम का गठन किया जाए, उसके बाद इंस्पेक्टर को न्यायालय में पेश कराया जाए।इंस्पेक्टर पर आरोप है कि वह लगातार तलबी के बावजूद न्यायालय में साक्ष्य व गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे। यह आदेश एडीजी 9 की अदालत ने सुनाया है। मामला वर्ष 2012 का है। अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में इंस्पेक्टर विनोद कुमार तैनात थे। इस समय वह बरेली के थाना शीशगढ़ में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं। वर्ष 2012 में एक पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में विनोद कुमार साक्षी/गवाह हैं। न्यायालय में इन दिनों मुकदमे का ट्रायल चल रहा है। ऐसे में विनोद कुमार को लगातार तलब किया जा रहा है। 16 नवंबर को जारी आदेश में उन्हें 13 दिसंबर को तलब किया गया था। लेकिन इंस्पेक्टर के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और वह न्यायालय नहीं पहुंचे।
*नुमाइश के ठेकेदारों को नोटिस जारी*
सिटी मजिस्ट्रेट ने नुमाइश के कार्यों में देरी करने पर ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिया है। नुमाइश की तैयारियों को ठेकेदार गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।मरम्मत, रंगाई पुताई व बैरीकेडिंग का काम धीमी गति से चल रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि 15 दिसंबर तक तैयारियां हरहाल में पूरी होनी चाहिए। कहा कि ठेकेदार काम नहीं करेंगे तो ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई क जाएगी।
*उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र: सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत को दी गई श्रद्धांजलि*
यूपी विधानमंडल के तीन दिन के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। सदन में सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव रखा। कुन्नूर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दुर्घटना में मारे गए अन्य सैन्य अधिकारियों और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर को श्रद्धांजलि दी गई है। यूपी विधानमंडल के तीन दिन के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। सदन में सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव रखा।तीन दिन के इस संक्षिप्त सत्र में जरूरी काम निपटाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ अहम घोषणाएं भी सदन में कर सकते हैं। सत्र के पहले दिन 15 दिसम्बर को विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष, सुखदेव राजभर व सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। चूंकि यह आखिरी सत्र है, इसलिए यादों को सजोने के लिए 16 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो सेशन का आयोजन किया गया है। यह निर्णय मंगलवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया।
अलीगढ़ में शस्त्र की दुकानों का किया गया सत्यापन-
अलीगढ़ सिटी मजिस्ट्रेट ने शस्त्र दुकानों का सत्यापन किया। उन्होंने शस्त्र दुकानदारों को निर्देशित किए कि चुनाव को लेकर सतर्कता बरतें। रिकार्ड के अनुसार ही कारतूस दी जाएंगी। खाली खोखों का होना जरूरी है।
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में पार्टी पदाधिकारियों को जनता के बीच जाने का दिया संदेश*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेल इंजन कारखाना अतिथिगृह सभागार में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक किए। प्रधानमंत्री ने विधायकों का पांच साल का रिपोर्ट कार्ड देखें। विकास परियोजनाएं लंबित नहीं रहनी चाहिए। सड़क, बिजली, पानी और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित जनता की समस्या की अनदेखी न करें। शीर्ष नेताओं के साथ यूपी के चुनाव को लेकर मंथन किया। कहा कि उम्मीदवारी तय करने में किसी की पैरोकारी या भाई-भतीजावाद कतई न करें पीएम सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात किया। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिले और प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी लिया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष को भी बुला कर उनसे बात की फिर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से जिले के बारे में जानकारी लिया महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को बुलाकर उनसे स्थिति से अवगत हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव से भी मुलाकात हुई। अंत में बनारस के छह विधायक सौरव श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार सिंह, अवधेश सिंह, रविंद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी से मुलाकात कर उन से चर्चा किया। पीएम मोदी ने जनता के बीच उनकी पहुंच और लोकप्रियता का फीडबैक संगठन के स्तर से और स्वतंत्र रूप से लिया जाए। भाजपा के विधायक और सांसद अपने क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर खुद को फोकस करें। सड़क, बिजली, पानी और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित जनता की समस्या की अनदेखी न करें। लोगों की समस्याओं का समाधान ही नेता के सदन तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करता है’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देते हुए कहा कि सांसदों और विधायकों से लेकर जो भी जनप्रतिनिधि हैं वह लगातार जनता के बीच बने रहें। प्रदेश और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी देने को कहा गया।
📞 8449545678उत्तर प्रदेश की आवाज के लिए कांग्रेस ने पदाधिकारियों को दी चुनौती, प्रवक्ता पद के लिए देनी होगलिखित परीक्षा*
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोर शोर से करना शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि बने यूपी की आवाज के लिए प्रवक्ता का चयन किया जाना है। पार्टी ने प्रवक्ता चयन के लिए लिखित परीक्षा कराने जा रही है। 16 दिसंबर को सुबह 11बजे श्यामगंज चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर यह परीक्षा कराएगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी हर मोर्चे पर किला बंदी कर रही है।मीडिया के जरिए जनता तक अपनी बात पहुचांने के लिए कांग्रेस अब नए तरीके से अपने जिला प्रवक्ता का चयन कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी जिला कांग्रेस कार्यालय प्रवक्ता चयन के लिए एक परीक्षा व साक्षात्कार लेंगे। परीक्षा और साक्षात्कार के बाद गुरुवार दोपहर को पार्टी कार्यालय पक एक पत्रकार वार्ता के जरिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी आगे की योजना बताएंगे।
– मुख्यमंत्री के सड़कों के किनारे से पार्किंग हटाने का आदेश रस्मअदायगी तक सिमटा*
अलीगढ़ में सड़क किनारे अवैध पार्किंग हटाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक माह पहले आदेश जारी किया था। लेकिन अलीगढ़ में उसका पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है। महानगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली रामघाट रोड भी अवैध पार्किंग की जद में है। सड़क किनारे वाहन खड़े होने से लोगों को सड़क पर चलने के लिए जगह नहीं मिलती है। सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहता है।रामघाट रोड की चौड़ाई नगर निगम के कागजों में 14 मीटर डिवाइडर को छोड़कर है। दोनों ओर सड़क सात-सात मीटर चौड़ी है। लेकिन सुबह होते ही सड़क की चौड़ाई कम होने लगती है और शाम तक सड़क की चौड़ाई सात मीटर के बजाय चार मीटर ही बचती है। शापिंग कांप्लेक्स, मॉल, अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल, स्टोर, रेस्टोरेंट समेत अन्य कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के सामने से लेकर सड़क तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इससे चार पहिया वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। रामघाट रोड कुल 14 मीटर चौड़ी बनाई गई है। लेकिन सड़क किनारे सजने वाली अवैध पार्किंग से सड़क की चौड़ाई कम होने से पैदल चलने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।
– महाराष्ट्र-राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले, देशभर में 61 हुई कुल मरीजों की संख्या*
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को देशभर में ओमिक्रोन के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। कल यानी मंगलवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 8 और दिल्ली में चार नए मामले सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में मिले आठ में से एक भी मरीज ने हाल फिलहाल किसी दूसरे देश की यात्रा नहीं की है।महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सात मामले मुंबई और एक मामला पालघर में मिला है। संक्रमितों में तीन महिलाएं और पांच पुरुष हैं। इनमें से सात लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तीन मरीजों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है, जबकि पांच में हल्के लक्षण हैं। दो मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पांच होम क्वारंटाइन में हैं।
– टेट पेपर लीक: 46 आरोपियों पर और कसेगा शिकंजा, संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही एसटीएफ, पुलिस रडार पर हैं ये दो लोग*
टीईटी पर्चा लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों पर शिकंजा और कसना शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में 12 जिलों से गिरफ्तार 46 आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है। ऐसी कार्रवाई पहली बार एसटीएफ स्तर से हो रही है। हालांकि ब्योरा खंगालने के बाद आगे की कार्रवाई संबंधित थानों की पुलिस ही करेगी। इसके साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर की संस्तुति करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इसके लिये भी कानूनी औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं।28 नवंबर को टीईटी का पर्चा लीक होने के बाद यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उस दिन अलग-अलग जिलों से 14 आरोपी गिरफ्तार किये गये थे। इन लोगों से मिली जानकारी के बाद ही बड़ी गिरफ्तारी के रूप में परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय और छपाई का ठेका लेने वाले राय अनूप प्रसाद को भी पकड़ लिया गया था। इसके बाद सॉल्वर, गिरोह के अन्य सदस्यों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की गई थी। कई आरोपी अभी भी रडार पर हैं। पर्चा लीक होने के बाद ही सीएम ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई करने के लिये कहा था। इसी दौरान आरोपियों की संपत्ति भी जब्त करने को कहा गया था। अब इसी कड़ी में पूरे प्रकरण की जांच कर रही एसटीएफ ने पहले मुख्य आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। इस दौरान लखनऊ, शाहजहांपुर, नोएडा, बागपत, अलीगढ़, बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद, शामली समेत 12 जिलों से टीमें पड़ताल कर रही है।
– भारत में टीके का भारी उत्पादन पर नहीं है कोई खरीदार; विदेशों में कोरोना टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया* एसआईआई और एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारत कोविड-19 टीकों के अतिरिक्त बची खुराकों को निर्यात करने के लिए संघर्ष कर रहा है। टीके भारत के कार्यक्रम से अधिक उत्पादित हो चुके हैं लेकिन कंपनी के पास कोई और मांग नहीं है। उन्होंने कहा कि कई देशों में टीकाकरण के निम्न स्तर के बावजूद इनके उपयोग में प्रबंधन संबंधी बाधाएं आ रही हैं।दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी एसआईआई ने पहले ही बड़ा ऑर्डर आने तक एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) दवा के उत्पादन को अस्थायी रूप से आधा करने की घोषणा कर दी है। एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सम्मेलन में कहा, ‘कुछ देशों ने केवल अपनी 10 या 15% आबादी का ही टीकाकरण किया है, जबकि उन्हें अब तक वास्तव में 60-70% आबादी का टीकाकरण कर लेना चाहिए था। वहां मांग बहुत अधिक है, लेकिन वहां इस बात का प्रचार किया जा रहा है कि आपूर्ति मासिक मांग से अधिक हो गई है शीर्ष भारतीय स्वास्थ्य अधिकारी विनोद कुमार पॉल ने सम्मेलन में बताया कि कोविड-19 टीकों का वर्तमान वैश्विक उत्पादन लगभग 36 लाख खुराक तक होना था, जो अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि भारत टीकों की आपूर्ति करने की स्थिति में है, लेकिन इसके लिए क्या कहीं से मांग भी है? उन्होंने कहा कि विचार इस बात पर होना चाहिए कि हम आपूर्ति को कैसे तेज करें। कई देशों में, खासकर अफ्रीकी महाद्वीप में इसके उपयोग की क्षमता कैसे बढ़ाएं। अफ्रीका के रोग नियंत्रण निकाय ने कहा कि पिछले महीने के अंत में उसके कई देश टीकों के प्रबंधन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, क्योंकि महीनों की देरी के बाद अचानक टीकों की आमद बढ़ गई।
– उतर प्रदेश में लेखपाल व महिला हेल्थ वर्कर के 17 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन इसी सप्ताह*
उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल और महिला हेल्थ वर्कर की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छा समाचार है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) जल्द ही राजस्व लेखपाल और महानिदेशक परिवार कल्याण के अधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के लगभग 17 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की खातिर आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी करेगा। यदि सब ठीक रहा तो विज्ञापन इसी हफ्ते जारी हो सकते हैं।राजस्व लेखपालों की भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता को लेकर स्थिति साफ होने के बाद राजस्व परिषद ने लेखपाल के 7896 रिक्त पदों पर चयन के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नया प्रस्ताव भेज दिया है। अब आयोग प्रस्ताव का परीक्षण करेगा और संतुष्ट होने के बाद भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी करेगा।वहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 9212 पदों पर भर्ती के लिए महानिदेशक परिवार कल्याण विभाग की ओर से भेजे गए भर्ती प्रस्ताव का आयोग परीक्षण कर चुका है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जल्द जारी होने की संभावना है। इन दोनों भर्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा कार्यक्रम आयोग पहले ही जारी कर चुका है।
– उत्तराखण्ड सरकार के विभागों में निकली 76 जूनियर इंजीनियर की भर्ती, आज से करें ऑनलाइन आवेदन
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी या उत्तराखण्ड में जूनियर इंजीनियर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के कुल 76 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा 10 दिसंबर 2021 को जारी विज्ञापन (सं.40/UKSSSC/2021) के अनुसार विज्ञापित पदों में से जल विद्युत निगम (यूजेवीएन लिमिटेड) की 50 रिक्तियां, पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन उत्तराखण्ड की 5 रिक्तियां, अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) की 10 रिक्तियां और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 11 रिक्तियां शामिल हैं।
UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही है और उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए इस भर्ती प्रक्रिया के लिए UKSSSC द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
– शेयर बाजार तीसरे दिन भी गिरावट की ओर,निफ्टी इंडेक्स पर भी शेयरों का बुरा हाल*
शेयर बाजार की आज भी शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स पिछले बंद से थोड़ा ऊपर 58,122 अंक पर खुला। लेकिन कुछ ही देर में यह 200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। NTPC, Powergrid समेत 1 दर्जन शेयर ही खबर लिखे जाने तक हरे निशान से ऊपर थे। वहीं निफ्टी 50 भी सपाट खुला। लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ उसमें भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट आ गई। यह 17,268 अंक पर कारोबार कर रहा था। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर बाजारों में आशंका का माहौल है।यह स्थिति वैश्विक स्तर पर है।इससे पहले शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और कोटक बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 166.33 अंक की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.35 प्रतिशत टूटकर 17,324.90 अंक पर बंद हुआ।
– अलीगढ़ कोर्ट का आदेश- बरेली के थाना शीशगढ़ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पेश करें*
बरेली के थाना शीशगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार के खिलाफ अलीगढ़ न्यायालय ने गिरफ्तार कर पेश होने के आदेश जारी किये हैं। इस संदर्भ में बरेली एसएसपी को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि एक विशेष टीम का गठन किया जाए, उसके बाद इंस्पेक्टर को न्यायालय में पेश कराया जाए।इंस्पेक्टर पर आरोप है कि वह लगातार तलबी के बावजूद न्यायालय में साक्ष्य व गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे। यह आदेश एडीजी 9 की अदालत ने सुनाया है। मामला वर्ष 2012 का है। अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में इंस्पेक्टर विनोद कुमार तैनात थे। इस समय वह बरेली के थाना शीशगढ़ में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं। वर्ष 2012 में एक पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में विनोद कुमार साक्षी/गवाह हैं। न्यायालय में इन दिनों मुकदमे का ट्रायल चल रहा है। ऐसे में विनोद कुमार को लगातार तलब किया जा रहा है। 16 नवंबर को जारी आदेश में उन्हें 13 दिसंबर को तलब किया गया था। लेकिन इंस्पेक्टर के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और वह न्यायालय नहीं पहुंचे।
– नुमाइश के ठेकेदारों को नोटिस जारी*
सिटी मजिस्ट्रेट ने नुमाइश के कार्यों में देरी करने पर ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिया है। नुमाइश की तैयारियों को ठेकेदार गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।मरम्मत, रंगाई पुताई व बैरीकेडिंग का काम धीमी गति से चल रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि 15 दिसंबर तक तैयारियां हरहाल में पूरी होनी चाहिए। कहा कि ठेकेदार काम नहीं करेंगे तो ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई क जाएगी।
– उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र: सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत को दी गई श्रद्धांजलि*
यूपी विधानमंडल के तीन दिन के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। सदन में सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव रखा। कुन्नूर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दुर्घटना में मारे गए अन्य सैन्य अधिकारियों और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर को श्रद्धांजलि दी गई है। यूपी विधानमंडल के तीन दिन के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। सदन में सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव रखा।तीन दिन के इस संक्षिप्त सत्र में जरूरी काम निपटाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ अहम घोषणाएं भी सदन में कर सकते हैं। सत्र के पहले दिन 15 दिसम्बर को विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष, सुखदेव राजभर व सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। चूंकि यह आखिरी सत्र है, इसलिए यादों को सजोने के लिए 16 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो सेशन का आयोजन किया गया है। यह निर्णय मंगलवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया- – अलीगढ़ में शस्त्र की दुकानों का किया गया सत्यापन
अलीगढ़ सिटी मजिस्ट्रेट ने शस्त्र दुकानों का सत्यापन किया। उन्होंने शस्त्र दुकानदारों को निर्देशित किए कि चुनाव को लेकर सतर्कता बरतें। रिकार्ड के अनुसार ही कारतूस दी जाएंगी। खाली खोखों का होना जरूरी है।
