

रिपोर्ट – अनमोल कुमार
ग्रुप के मंदिर यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रमदान के साथ साथ बच्चों एवं युवा पीढ़ी को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से शिक्षित एवं अवगत कराना था।
इसकी शुरुआत सन् 2015 में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संयुक्त अरब अमीरात की प्रथम यात्रा के दौरान यहां की सरकार द्वारा आबूधाबी में हिन्दू मंदिर के लिए जमीन देने की घोषणा के साथ हुई । आबूधाबी के क्राउन प्रिंस एवं यूएई आर्म फ़ोर्स के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बीन जायेद अल नहयान एवं भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एतिहासिक मुलाकात के बाद मंदिर निर्माण के लिए उपहार स्वरूप 27 एकड़ जमीन आवंटित की गई जो एक अविश्वसनीय घटना थी । निर्माण हेतु भारत के राज्य राजस्थान से गुलाबी पत्थरों को आबूधाबी लाया जा रहा है । पत्थरों का चयन उसके 50 डिग्री सेल्सियस पर भी मजबूत क्षमता के आधार पर किया गया है । मंदिर के नींव का निर्माण स्टील एवं आयरन के प्रयोग के बिना परंपरागत भारतीय मंदिरों के वास्तुकला के आधार पर किया जा रहा है ।
इस भव्य मंदिर निर्माण की कुछ अनोखी विशेषताएं हैं । मंदिर के अंदर सात शिखर रखे गए हैं और प्रत्येक शिखर सात हिन्दू देवी- देवताओं के परिवार, यूएई के सात राज्यों , सात समुंदर को प्रस्तुत करेंगे । यह विश्व का प्रथम मंदिर है जिसमें 300 लाइव सेंन्सर नींव में लगाया गया है जो की आने वाले दशकों तक मंदिर के स्थायित्व की भविष्यवाणी करेगा और विश्व में इस तरह के निर्माण के लिए डाटा तैयार करेगा
इस कार्यक्रम का आयोजन इन्जीनियर अजय कुमार शाही मुख्य संस्थापक भोजपुरिया परिवार यूएई द्वारा किया गया और उन्होंने यहां की सरकार को आबूधाबी में हिन्दू मंदिर निर्माण की अनुमति देने के लिए सहृदय आभार व्यक्त किया जिससे हमलोग विश्व को भाईचारे का संदेश दे सकते हैं ।
भोजपुरिया रेस्टोरेंट के मालिक एवं भोजपुरिया परिवार कोर ग्रुप के सदस्य लोकेश मिश्र जी भी आयोजन में उपस्थित रहे और उन्होंने बताया कि यूएई विभिन्न धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला देश है ।


इस आयोजन में भोजपुरिया परिवार यूएई के सैकड़ों सदस्यों ने परिवार एवं बच्चों सहित बढ़ चढ़कर भाग लिया और भारत से लाये गये ईंटों को निर्माण स्थल तक ले जाकर ‘कर सेवा’द्वारा अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस किए।
रंजन शुक्ला कोर मेम्बर भोजपुरिया परिवार , इन्जीनियर मनीष कुमार सिंह, इन्जीनियर अभय सिंह, रामानुज पांडे, अशोक यादव , संजीव कुमार , रविन्द्र शर्मा , ज्ञान उपाध्याय, प्रकाश भारती एवं महिला टीम की राजश्री शाही , रानी मिश्रा, सुनिता सिंह , बबली पांडे, रिंकी उपाध्याय, प्रज्ञा आदि ने प्रणव देसाई BAPS की टीम को इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
श्रमदान की शुरुआत एक प्रार्थना सभा से हुई और पूरे दिन बच्चों एवं युवाओं के सांस्कृतिक शिक्षा के बाद भजन संध्या की समाप्ति से हुई ।
