जयपुर।जयपुर पुलिस आयुक्तालय के आयाम निर्भया स्क्वायड की एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के निर्देशानुसार टैगोर भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 16, प्रताप नगर में 27 दिसंबर से संचालित पांच दिवसीय निशुल्क “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर” का आज समापन किया गया।

प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश मीणा थाना इंचार्ज, प्रताप नगर ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी
पूनम अंकुर छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन, समाजसेवी शिवचरण शर्मा, डॉ जितेंद्र शर्मा, निदेशक, टैगोर भारती स्कूल, प्रकाश चंद शर्मा, एजीएम, पुलिस हेड क्वार्टर व मुख्य अतिथि बद्री प्रसाद सैनी, शशिकांत शर्मा, रितेश मीणा, कांस्टेबल शंकर यादव, बजरंग जांगिड़, रामप्रताप मीना, मनीष असवाल व संतोष चौधरी, निर्भया स्क्वायड रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा व कैलाश मीणा ने दीप प्रज्वल्लित करके की।
पूनम अंकुर छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन ने अपने उद्धबोधन में कहा कि निर्भया स्क्वायड, प्रताप नगर थाना व समाजसेवी हेमंत ने मिल कर बेटियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक कार्य किया है साथ ही प्रशिक्षण देकर बेटियों में आत्मविश्व को बढ़ाने का कार्य किया है। पूनम छाबड़ा ने महिलाओं के उत्थान के लिए हुए शिविर हेतू एडिशनल डी सी पी सुनीता मीणा, थाना इंचार्ज कैलाश मीणा, प्रताप नगर थाना, ट्रेनर आशा, ट्रैनर मंजू, समाजसेवी हेमंत शर्मा व आयोजक मण्डल का आभार प्रकट किया।

निर्भया स्क्वायड की मास्टर ट्रेनर आशा व मंजू द्वारा शिविर में वार्ड 115 की 154 बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये। प्रशिक्षणार्थियों ने अतिथियों के सामने प्रशिक्षण में सीखे गए दांव-पेंच का शानदार प्रदर्शन किया गया।
कैलाश मीणा इंचार्ज प्रताप नगर ने कहा बेटियों को सक्षम बनाना जरूरी है आज बेटियां कंधे से कंधा मिला कर चल रही है उनको आत्मनिर्भर बनाना व उनका सम्मान जरूरी है।

हेमंत शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दिनों से लगातार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे निर्भया स्कवायड व प्रताप नगर थाना का सहयोग अतुलनीय है।
प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथि द्वारा समाजसेवी हेमंत शर्मा व टीम के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई।

कार्यक्रम में लक्ष्मी गौतम, मधु थदानी, भारती माथुर, रेखा शर्मा, नेहा शर्मा, खुशबू शर्मा, मोना बचवानी, विद्या शर्मा, अनीता सिंह, सुनीता चौधरी, मंजू वैष्णव, सरिता चौधरी, शिप्रा सिंह, प्रियंका शर्मा, कमलेश वर्मा, कोमल गौतम, युवा लक्ष्मी, मनोज शर्मा, गोवर्धन लाल व टीम के अन्य सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।