➡लखनऊ- प्रथम चरण के लिए शनिवार को नामांकन का दूसरा दिन, 58 विधानसभा सीटों के लिए होंगे नामांकन, पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटें, 21 जनवरी को नामांकन की अन्तिम तिथि, प्रत्याशी नामांकन को ऑनलाइन भी दाखिल कर सकते हैं, सुविधा एप के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन, पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों में 9 सीटें आरक्षित, नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ 2 लोगों को अनुमति, कोरोना के चलते प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं।

➡लखनऊ- सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर कार्रवाई, बड़ा कार्यक्रम करने पर चुनाव आयोग हुआ गंभीर, इंस्पेक्टर गौतमपल्ली को निलंबित करने का आदेश, भीड़ जमा होने के मामले में चुनाव आयोग की सख्ती, SHO गौतमपल्ली को सस्पेंड करने का निर्देश दिया, एसीएम प्रथम और एसीपी से जवाब तलब किया।

➡मुजफ्फरनगर- बहुजन समाज पार्टी ने 6 प्रत्याशी किये घोषित, सदर विधानसभा से पुष्पांकर पाल को टिकट, पुरकाजी विधानसभा से सुरेंद्रपाल सिंह को टिकट, चरथावल विधानसभा से सलमान सईद को टिकट, बुढ़ाना विधानसभा से हाजी अनीस को टिकट, खतौली विधानसभा से माजिद सिद्दीकी को टिकट, मीरापुर विधानसभा से शाहनवाज कुरैशी को टिकट, जिले की 6 विधानसभाओं पर बसपा के प्रत्याशी उतरे।

➡हापुड़- लाठी डंडों से युवक की जमकर पिटाई, पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया, गढ़मुक्तेश्वर के राजीव नगर कॉलोनी की घटना।

➡मुरादाबाद- जनपद में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 633 नये कोरोना संक्रमित केस मिले, जनपद में तेज से फैल रहा कोरोना संक्रमण, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 3,200 के पार, सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में मरीज मिले, जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 3287 हुई, सीएमओ डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी।

➡मुरादाबाद- आशा कार्यकर्ता ने 100 रुपए की रिश्वत मांगी, जन्म प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत, रिश्वत न देने पर पीड़ित का फार्म जमीन पर फेंका, आशा कार्यकर्ता के पति ने पीड़ित को दी धमकी, धमकी देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का मामला।

➡मुरादाबाद- संदिग्घ हालत में सड़क किनारे युवक का शव मिला, गश्त कर रही पुलिस को सड़क के किनारे मिला शव, पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन से हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, मझोला के लाकडी फाजलपुर रोड पर मिला शव।

➡गोरखपुर- सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ की लंबी पूजा अर्चना, सीएम योगी ने गुरु गोरक्षनाथ को चढ़ाया खिचड़ी, मकर संक्रांति के मौके पर आज सुबह पहुंचे मंदिर, भगवान को खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाया,पूजा अर्चना की, देश में अलग-अलग रुपों में ये पर्व मनाया जाता है, दूर दूर से आए भक्तों का जत्था लगातार खिचड़ी चढ़ा रहे हैं।

➡कानपुर- 40 दुकान मार्केट में अचानक लगी भीषण आग, 5 दुकानों में लगी आग से सामान जलकर खाक, दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी, गारमेंट्स,गिफ्ट की दुकानें जलकर हुई खाक, सूचना मिलते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप, बाबूपुरवा क्षेत्र के 40 दुकान मार्केट की घटना।

➡बांदा- घर के बाहर टहल रहे युवक को मारी गोली, संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात ने मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, शहर कोतवाली के मर्दन नाका मोहल्ले की घटना।

➡सुल्तानपुर- जिले में 117 नए कोरोना के मरीज मिले, लखनऊ से आई रिपोर्ट में 103 लोग संक्रमित मिले, जिले की अन्य रिपोर्ट में 14 लोग संक्रमित मिले, सीएमओ डॉ डी के त्रिपाठी ने दी जानकारी।

➡झांसी- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शिवपुरी हाईवे के पास पड़ा मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी की घटना।

➡दिल्ली- रेल मंत्रालय ने नया आदेश किया जारी, ट्रेनों में चलने वाले गार्ड का नाम बदला, गार्ड शब्द के स्थान पर ‘ट्रेन मैनेजर’ नाम होगा, अब ‘ट्रेन मैनेजर’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा, अधिकारियों के अनुसार गार्ड नाम सम्मानजनक नहीं था, पिछले साल नवंबर में ही रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी थी, इस बदलाव को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

➡दिल्ली- आज स्टार्टअप कारोबारियों से संवाद करेंगे पीएम, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे पीएम मोदी, 150 से अधिक कारोबारियों से संवाद कार्यक्रम, ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स समेत 6 विषयों पर प्रेजेंटेशन, प्रधानमंत्री कार्यालय से संवाद करेंगे पीएम मोदी।

➡दिल्ली- 15 जनवरी तक वर्चुअल रैली पर रोक लगा रखी है, चुनाव आयोग रैलियों पर रोक जारी रख सकता है, चुनावी रैलियों,रोड शो,पद यात्रा अन्य रैलियों पर रोक 15 जनवरी तक, चुनावी रैलियों पर रोक लगा रखी है।

➡दिल्ली- कांग्रेस चुनाव समिति की वर्चुअल बैठक आज, उत्तराखंड चुनाव को लेकर बैठक में होगी चर्चा, प्रत्याशियों के नामों पर बैठक में लगेगी मुहर, आज शाम 5 बजे CEC की वर्चुअल बैठक होगी।

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा आज, विधानसभा चुनाव से पहले गोवा जाएंगे केजरीवाल, डोर-टू डोर अभियान,अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

You missed