रिपोर्ट – अनमोल कुमार

ग्राम कुमैया, प्रखंड मोरबा, हलई ओपी, जिला समस्तीपुर में एक मासूम बच्ची के साथ दबंगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। आज उनके परिजनों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मिले। आहत परिवार बेहद डरे हुए और गमगीन थे। आखिर हो भी क्यों ना, इस बिहार की डबल इंजन वाले सुशासन में मनचलों का राज है। भेड़िए की तरह ये बच्चियों को नोच ले जाते हैं और इनका प्रशासन शराब खोजने और बिकवाने में मस्त है। ये तो अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी कह दिया। बेटियों और महिलाओं की बात करते हैं और उनकी सुरक्षा भाग्य भरोसे है। ना बेटियां सुरक्षित हैं इस बिहार में न महिलाएं। आज जब हलई के पीड़ितों से मिला , तो मेरा खून खौल गया। हम इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं और अतिशीघ्र स्पीडी ट्रायल से अपराधियों को फांसी की मांग करते हैं। अगर इससे कम कुछ हुआ तो साफ है कि सत्ता शासन और प्रशासन में बैठे लोग ही ऐसे वहशियों को बढ़ावा देते हैं। ऐसे वहशी दरिंदो का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। हम उन माँ बहनों से भी आग्रह करेंगे, जिसके भाई बेटों ने इस घटना को अंजाम दिया है कि अपने घर से ऐसे नालायकों को निकाल बाहर करिये। आप भी उनके साथ महफूज नहीं हैं।

You missed