– देखी चिकित्सा व्यवस्थाएं
कोविड प्रबन्धन एवं उपचार व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश
जैसलमेर, ।नव नियुक्त जिला कलक्टर ने डॉ. प्रतिभा सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए सर्वप्रथम श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाएं मरीजों को उपलब्ध कराने के साथ ही कोरोना मरीजों के उपचार के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन प्लाण्ट के साथ ही अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने कोविड मरीजों के उपचार के लिए किए गए चिकित्सा प्रबन्धन के साथ ही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के साथ ही निःशुल्क जांच योजना की जानकारी ली। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार देकर उन्हें अच्छा इलाज दे।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. वर्मा ने चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारें में अवगत कराया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टी.शुभमंगला, नगर विकास न्यास की सचिव सुनिता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दौलतराम चौधरी, पोकरण राजेश कुमार विश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोई, अशोक कुमार गोयल, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा साथ में थे।


