• लखनऊ- पार्षदों के साथ सीएम योगी का संवाद, बेहतर कोविड प्रबंधन को लेकर संवाद, कोविड प्रबंधन को लेकर पार्षदों से संवाद, सीएम ने पार्षदों से वर्चुअल संवाद किया, हमने नई नगर पालिकाएं भी गठित की- सीएम, करीब 6 करोड़ लोग नगरीय क्षेत्र में रहते हैं-CM, 2017 में परिवर्तनकारी सरकार आई-सीएम योगी, बिना भेदभाव लोगों को योजनाओं का लाभ दिया, गरीबों को आवास योजना का लाभ दिया- सीएम, डबल इंजन की सरकार से गरीबों को लाभ-सीएम, प्रदेश को माफियाओं से मुक्त किया-सीएम योगी, भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर जमीने खाली कराई, एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स कार्रवाई कर रही-CM, कब्जे से मुक्त जमीन पर आवासीय सुविधा दे रहे, स्ट्रीट वेंडरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया था, साढ़े 7 लाख पटरी व्यवसायियों को लोन दिया-CM, शहरों को स्मार्ट बनाने पर काम जारी- सीएम योगी, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कार्य कर रहे- सीएम, अमृत योजना से पार्कों,पेयजल,सीवर सिस्टन पर काम, भारत और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही, कानपुर में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी- सीएम योगी, आगरा में मेट्रो पर तेजी से कार्य हो रहा- सीएम, गाजियाबाद,नोएडा में मेट्रो का विस्तार किया-CM, इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत की गई-सीएम योगी।
  • लखनऊ- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, एक साल तक किसान सड़क पर रहे- संजय, किसानों ने आंदोलन किया- संजय सिंह, 750 से ज्यादा किसान शाहिद हो गए-संजय, किसानों को खालिस्तानी बोला गया- संजय, किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया-संजय, खाद के लिए किसान परेशान हुआ- संजय सिंह, कृषि बिल पर सरकार एक शब्द नहीं बोली-संजय, किसानों के लिए केजरीवाल की गारंटी- संजय, AAP सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ होगा, यूपी के सभी किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे-संजय, गन्ना किसानों के लिए हर वर्ष उचित दाम वृद्धि होगी, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे-संजय।
  • लखनऊ- सपा ने आज 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, अमरोहा से सपा के महबूब अली को टिकट, नौवगांवा सादात से समर पाल सिंह को टिकट, धनौरा विधानसभा से सपा के वीर सिंह, मुरादाबाद शहर से सपा के यूसुफ अंसारी, कुंदरकी विधानसभा से ज़ियाउर्रहमान, मुरादाबाद देहात से सपा के नासिर कुरैशी, ठाकुरद्वारा से सपा के नवाब जान को टिकट, कांठ विधानसभा से कमाल अख़्तर को टिकट, सम्भल विधानसभा से इकबाल महमूद, गुन्नौर विधानसभा से राम खिलाड़ी यादव, असमोली से सपा की पिंकी यादव को टिकट।
  • लखनऊ- कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सिर्फ बीजेपी को गरीबों,वंचितों की चिंता-पाठक, आवास, बिजली देने का काम किया- पाठक, महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाई- पाठक, घरेलू गैस सिलेंडर दिलाने का काम किया-पाठक, हर घर नल योजना से शुद्ध जल दिया-पाठक।
  • लखनऊ- अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ेंगे, अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने का एलान किया, मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश लड़ेंगे, अखिलेश के चुनाव पर पहला अपडेट भारत समाचार पर।
  • लखनऊ- सपा ने उत्तराखंड के उम्मीदवारों की सूची जारी की, उत्तराखंड के 21 उम्मीदवारों की सूची की जारी, उत्तराखंड प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने जारी की सूची, सपा ने उत्तराखंड की दूसरी सूची जारी की।
  • चित्रकूट- डीएफओ आरके दीक्षित की नियुक्ति को लेकर उठे सवाल, जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष ने उठाये सवाल, अपर मुख्य सचिव ग्रह को पत्र लिखकर जांच की की मांग, सीनियर उप वनाधिकारियों को नजर अंदाज करने का आरोप, जूनियर उप वनाधिकारियों को डीएफओ बनाने पर हो कार्रवाई।
  • जालौन- 5 हजार रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा, दाखिल खारिज के नाम पर मांगे जा रहे थे रुपए, एन्टी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार, कुसमीलिया में तैनात हैं लेखपाल हरिशंकर, उरई में एन्टी करप्शन टीम लेखपाल से कर रही पूछताछ।
  • कानपुर देहात- दलित किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, जंगल में किशोरी को अकेला देख किया दुष्कर्म, किशोरी के चिल्लाने पर आरोपी युवक मौके से फरार, 10 वर्षीय किशोरी ने रोते हुए परिजनों को बताया, किशोरी को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल, थाना मंगलपुर क्षेत्र के गांव नंदना का मामला।
  • संभल- जमीन के विवाद में छात्रा की हत्या मामला, पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, आरोपियों में दो सगे भाई सरकारी अध्यापक बताए जा रहे, झगड़े से कुछ दूरी पर मिला था युवती का शव, जुनावई थाना के घोंसली मौकम का था मामला।
  • मथुरा- अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दौलतपुर गांव में पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई, गोवर्धन पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार किए बरामद, उपकरण सहित 2 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।
  • आगरा- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, कोविड वैक्सीन डोज के मामले में लापरवाही, युवक को लगी थी पहली कोविड वैक्सीन डोज, दूसरी डोज लगने का भी आ गया मैसेज, जैतपुर क्षेत्र के कस्बे का मामला।
  • गोंडा- 1 दिन में निकले रिकॉर्ड 175 मरीज, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 600 पार, गोंडा में कोरोना के 617 सक्रिय मरीज, मरीजों में कोविड अस्पताल के एक डॉक्टर भी, कोविड से 350 मरीज अब तक हुए ठीक।
  • बांदा- पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो तमंचे दो चाकू और कार किया बरामद, चुनाव को लेकर की जा रही थी वाहनों की चेकिंग, गिरवा थाना अंतर्गत यूपी एमपी बॉर्डर का मामला।
  • गोंडा- नसबंदी के बाद हुई महिला की मौत, नसबंदी के दौरान महिला की हालत बिगड़ी, आनन-फानन महिला को भेजा जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, सीएचसी कटरा बाजार का मामला।
  • मुजफ्फरनगर- जिले में 485 नए कोरोना केस मिले, CMO महावीर फौजदार ने की केसों की पुष्टि, जिले में 2200 हुई संक्रमितों की संख्या, जिले में धीरे-धीरे बढ़ने लगा संक्रमण।
  • देवरिया- ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के सीसी रोड की घटना।
  • कन्नौज- जिले में आज 61 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिले में 222 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 162 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे।
  • हाथरस- सिकन्द्राराऊ पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 1 कुंटल 40 किलो सरिया,मोबाइल फ़ोन बरामद, खुलासा करते हुए शातिर चोरों को भेजा जेल।
  • दिल्ली- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान, देश मे तीसरी लहर चल रही-स्वास्थ्य मंत्रालय, देश में संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 16% है, देश में बीते 4 दिन में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ी, देश में बीते 24 घंटे में करीब 19 लाख टेस्ट, महाराष्ट्र,कर्नाटक,तमिलनाडु,केरल,दिल्ली,यूपी में ज्यादा केस, इन राज्यों में केंद्र की टीम भेजी-स्वास्थ्य मंत्रालय, देश में कोरोना टीकाकरण से मृत्यु कम हुई है, देश के 11 राज्य में 50 हजार से ज्यादा केस-केंद्र,13 राज्य में 10 से 50 हजार एक्टिव केस- केंद्र, 12 राज्य में 10 हजार से कम एक्टिव केस-केंद्र, 515 जिलो में पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है, 20 दिनों में देश में 2 लाख से ज़्यादा होम टेस्टिंग।
  • दिल्ली- नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल का बयान, कोरोना उपयुक्त व्यवहार अभी भी अपनाना चहिए, 6.5 करोड़ लोग अभी भी दूसरी डोज़ नहीं लिया है, जल्द शुरू होगा 12 साल तक के बच्चों का वैक्सिनेशन, 12 साल तक के बच्चों को वैक्सीन देना लक्ष्य-पॉल।
  • दिल्ली- यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर SC में याचिका दाखिल, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विवि के चांसलर की याचिका, अब्दुल कलाम आजाद के पोते हैं फिरोज बख्त अहमद, HC में लंबित याचिका को SC में ट्रांसफर करने की मांग, केंद्र को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का निर्देश देने की मांग।
  • दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह कल मेरठ जाएंगे, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे शाह, पश्चिम यूपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक, चुनावी प्रबंधन को लेकर बैठक करेंगे शाह।