राजेंद्र कुमार नामदेव
बारां-23 जनवरी 1897 को पश्चिम बंगाल के कटक में जन्में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आज 125 वीं जयंती है. उनकी जयंती को देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. उनकी जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप सेवा संघ जिला बारा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र गालव के नेतृत्व संस्था धर्मiदा धर्मशाला बारा में द्वारा मोतियाबिंद सफल ऑपरेशन के बाद मरीजों को निशुल्क नजर के चश्मों का वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य जगदीश मेघवाल ने चश्मा वितरण कर प्रारंभ किया जिला महासचिव खेतसिंह यदुवंशी ने बताया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गालव ने कहा सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक शहर में हुआ था इनकी माता का नाम प्रभावती देवी तथा माता जी का नाम जानकीदास बोस था जो की पेशे से वकील थे | उन्होंने हमारे देश के लिए अपने जान लगा दी जिसके फलस्वरूप आज हम खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हैं| नेताजी अंग्रेजो के खिलाफ आज़ादी की लड़ाई के सच्चे हीरो थे| भारत में नेताजी की जयंती हर वर्ष 23 जनवरी को मनाई जाती है| आज हम देश प्रेम दिवस यानी की नेताजी जयंती के उपलक्ष पर इस पुण्य कार्य द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गालव, जिला परिषद सदस्य जगदीश मेघवाल , जिला महासचिव खेतसिंह यदुवंशी , प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण नागर, जिला उपाध्यक्षबाबूलाल पोटर जिला मंत्री जिनेश जैन आदि उपस्थित रहे।।

You missed