बीकानेर ,।
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जय भैरव वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा धरणीधर के प्रांगण में रंगोली उत्वस का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत लगभग 60 बालिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत वस्त्र मंत्रालय के सहायक निदेशक श्री वी एन किरण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगालियों से धरणीधर के प्रांगण को रंगा गया जिसके अन्तर्गत मुख्य रूप से बेटी-बचाओ और बेटी-पढ़ाओं को रंगोली द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती प्रवीण शर्मा द्वारा रंगालियों की डिजाईन बनाकर उनमें रंग किये तथा धरणीधर के सम्पूर्ण प्रांगण में रंगोली उत्सव को धूम-धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट्स फाईनेंस एण्ड डवलपमेंट कार्पोरेशन, दिल्ली के सहायक महाप्रबंधक श्री रजनीश बनकर तथा श्री सुभाष चंद एवं श्री रमेश तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड एवं प्रो. (डॉ.) दिपाली धवन, स्वामी स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में धरणीधर प्रांगण को ड्रोन के माध्यम से रिकार्ड किया गया। कार्यक्रम में जय भैरव वेलफेयर सोसायटी के निदेशक धर्मेन्द्र छंगाणी एवं मनमोहन पालीवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को कोरोना नियमों के अनुसार आयोजित किया गया।


