बीकानेर, ( ओम दैया )।‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट्स फाईनेंस एण्ड डवलपमेंट कार्पोरेशन, दिल्ली द्वारा 24.जनवरी को धरणीधर सभागृह, बीकानेर जिले की पूगल तहसील क्षेत्र की हैण्ड एंब्राईडरी से जुडी चयनित 100 महिला शिल्पकारों को टूल किट सहित सिलाई मशीनों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय निगम के सहायक महाप्रबंधक श्री रजनीश बनकर तथा श्री सुभाष चंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री किरण वी.एन., सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) के क्षेत्रीय कार्यालय हस्तशिल्प सेवा केन्द्र, जोधपुर, श्री विनित पुरोहित ए.एस.ओ. अनुजा, बीकानेर, श्री रमेश तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड एवं प्रो. (डाॅ.) दिपाली धवन, स्वामी स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जय भैरव वेलफेयर सोसायटी के सहायक निदेशक मनमोहन पालीवाल ने किया। संस्था के निदेशक श्री धर्मेन्द्र छंगाणी ने स्वागत भाषण दिया। मंच से कार्यक्रम में उपस्थित महिला शिल्पकारों को राष्ट्रीय निगम, नाबार्ड, वस्त्र मंत्रालय तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया। राज्य अभिकरण द्वारा राष्ट्रीय निगम की ऋण योजनाओं के अन्तर्गत कुछ लाभार्थियों को ऋण मंजूरी पत्र वितरित किये गये। साथ ही उनके उत्पादों की आॅनलाईन बिक्री तथा महिला सशक्तिकरण के विषय पर मार्गदर्शन किया गया। राष्ट्रीय निगम द्वारा पूर्व में विकसित कलस्टर से लाभान्वित कुछ महिला शिल्पकारों ने योजना द्वारा हुए लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम को कोरोना नियमों के अनुसार आयोजित किया गया।


