जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर में “ राष्ट्रीय बालिका दिवस” पर चिल्ड्रन राइट डिफेंडर पोस्टर विमोचन सहित बालिकाओं के विधिक अधिकारो की जागरूकता के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाग्यश्री (संस्थापक, राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान) ने आये हुए अतिथियों एवं अभियान का संक्षिप्त परिचय करवाया। भाग्यश्री राजस्थान में 1460 ड्रापआउट बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। इसके पश्चात विक्रम श्रीवास्तव (संस्थापक इंडिपेंडेंट थाॅट) ने ऑनलाइन आयोजित कोर्स चाइल्ड राइट डिफेंडर से परिचय करवाया । इसके बाद एसडीआरएफ सेनानायक व उपस्थित अतिथियों द्वारा चिल्ड्रन राइट डिफेंडर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके पष्चात एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक श्री पंकज चैधरी, ने बाहर से आये हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम समाप्ति पर गणपति महावर, डिप्टी कमाण्डेंट द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक पंकज चैधरी, भाग्यश्री (संस्थापक, राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान), श्री विक्रम श्रीवास्तव (संस्थापक इंडिपेंडेंट थाॅट), श्री आलोक श्रीवास्तव (प्रबन्धक, ज्ीम प्दकपंद म्गचतमेे), श्री स्वप्निल कुलश्रेष्ठ (संयोजक अनसंग स्टार्स अभियान), एडवोकेट श्री विकास यादव (राजस्थान हाईकोर्ट), श्री पंकज आसोपा (सार्थक बोध अखबार के संपादक), प्रिया सिंह (राजस्थान की पहली महिला बाॅडीबिल्डिंर, मिस राजस्थान), डाॅ. अक्षिता चैधरी (षिक्षाविद), श्रीमती अंजली सैनी (सामाजिक कार्यकर्ता), एडवोकेट श्री रामनिवास (राजस्थान हाईकोर्ट), श्री अमित (इंडिपेंडेंट थाॅट), श्री गणपति महावर, डिप्टी कमाण्डेंट एसडीआरएफ, श्री यषोधन पाल सिंह, सहायक कमाण्डेंट, एसडीआरएफ, डाॅ. जिषान अली, चिकित्साधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, एसडीआरएफ के कम्पनी कमाण्डर/प्लाटून कमाण्डर/ एवं पुरूष व महिला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


