नोखा। दो सप्ताह से लगातार अलसुबह राजमार्गों के किनारे बस रहे जरूरतमंद लोगों को स्वेटर व कम्बल वितरित करने का कार्य गौसेवी पद्माराम कुलरिया द्वारा करवाया जा रहा है।
कुलरिया परिवार के कुनाल जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नोखा से नागौर मार्ग तक लगातार दो सप्ताह से सुबह-सुबह गाड़ी में कम्बल व गर्म स्वेटर लेकर वितरित की जा रही है। जांगिड़ ने बताया कि गौसेवी पद्माराम कुलरिया के सान्निध्य में उनके पुत्र कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया, धर्म कुलरिया इन दो सप्ताह में करीब दो हजार कम्बल व 1200 से अधिक स्वेटर वितरित कर चुके हैं। गौसेवी पद्माराम कुलरिया ने बताया कि ऐसे सेवा कार्यों की महत्ती आवश्यकता है, अपने लिए तो सब करते हैं दूसरों के लिए करने से सुकून मिलता है।