बीकानेर, 1 फरवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी शरद केवलिया, जो वर्तमान में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, को सहायक निदेशक पद पर पदोन्नत किया है। केवलिया ने आदेश की अनुपालना में मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। केवलिया इससे पूर्व बीकानेर में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी व झुंझुनूं में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

        उल्लेखनीय है कि कथाकार केवलिया राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर सहित अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत-सम्मानित हो चुके हैं। उनके कहानी-संग्रह ‘रिश्ते’ पर एमजीएस विश्वविद्यालय के एक छात्र ने एम.फिल. उपाधि हेतु शोध कार्य किया है। केवलिया आगामी आदेश तक सचिव, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पद पर कार्य करेंगे।