

रिपोर्ट – अनमोल कुमार
पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद अपनी ही पार्टी में हाशिए पर जा चुके आरसीपी सिंह ने आज अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर तमाम अटकलों के बीच बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि वह बिहार दौरे पर निकलेंगे. अपनी बिहार यात्रा के दौरान आरसीपी सिंह एनडीए सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में जनता को जानकारी देंगे। पटना स्थित अपने आवास पर आरसीपी सिंह ने अपने करीबी नेताओं और समर्थकों को दावत दी थी. इसके बाद मीडिया से भी आरसीपी सिंह रूबरू हुए और इसी दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया. आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार में अभी और काम करने की जरूरत है. राज्य के अंदर युवाओं के बीच उद्योग धंधों को लेकर भूख पैदा करने की आवश्यकता है. हमारे यहां के युवा दिल्ली और बाकी राज्यों में जाकर काम करते हैं.
