–पाली जिले में स्थित रानी रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर लिखा गया है पत्र

✍️ दिनेश मेघवाल।
रानी(पाली) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर रानी रेलवे स्टेशन पर आ रही समस्याओं को लेकर पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने रानी रेलवे स्टेशन की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होनें लिखा कि अजमेर मण्डल एवं पश्चिमी राजस्थान के महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र रानी रेल्वे स्टेशन की वर्तमान स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ जो वर्तमान में रेल्वे मानक एनएसजी 5 श्रेणी का है, परन्तु यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के कारण आस-पास के लगभग 150 गाँवों के प्रतिदिन यात्रा करने वाले व उद्योगपति, व्यापारी मजदूर एवं वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अजमेर मण्डल एवं पश्चिमी राजस्थान के रानी रेल्वे स्टेशन से राजस्थान के पड़ोसी राज्यों एवं औद्योगिक शहरों जैसे मुम्बई, पूना, बेंगलूरू, चैन्नई, नागपुर, नासिक आदि के लिये हजारों उद्योगपति, व्यापारी व दिहाड़ी मजदूर वर्ग प्रतिदिन आवागमन करते हैं, परन्तु आमान परिवर्तन के बाद से रेल्वे प्लेटफार्म न 2 (दो) जिस पर दक्षिणी भारत में जाने वाली ट्रेनों की रवानगी होती है, आज भी कच्चा है एवं इस पर जगह-जगह गड्डे है, जहां बारिश का पानी भर जाता है, एक मरीज यात्रियों के लिये व्हील चेयर भी नहीं है, लगेज ढोने सहित महिला यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर महिलाओं के लिये शौचालय व कैन्टिन भी नहीं है, एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिये कोई व्यवस्था नहीं है, प्रस्तावित अण्डरपास जो दो वर्ष तीत हो जाने के बाद भी आज तक नहीं बना है. साथ ही ओवरब्रिज के 470 मीटर लम्बा होने के कारण महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अजमेर मण्डल के रानी रेल्वे स्टेशन पर प्रतिदिन आने जाने वाले हजारों यात्रियों की सुविधार्थ उपरोक्त मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाने की समुचित कार्यवाही कराने का कष्ट करें ताकि आमजन एवं यात्रियों को राहत के साथ-साथ यात्री भार भी बढ़ सके।