बीकानेर। राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के असामयिक निधन पर आज शहर जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में शोक सभा आयोजित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोक सभा में पुष्पांजलि करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद शंकर पन्नू ने कहा कि भवानीभाई मेरे गुरु समान बड़े भाई थे राजनीतिक जीवन मे उनकी सलाह बहुत काम आती रही है और इतना ही नही उनके लिए व्यक्ति की पीड़ा सर्वोपरि थी।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव वैभव गहलोत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय भवानीशंकर जी के आशीर्वाद और सानिध्य उस वक़्त से मिलता राह है जब वे स्कूल में पढ़ते थे और देहली रहते थे जब भी जयपुर आते उनके यहां ही भोजन होता था। उनका राजनेतिक जीवन इस बात की गवाही देने को पर्याप्त है कि कितने संजीदगी से वे अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते भवानीभाई की सोच आम गरीब की विकास की सोच रही इसी कारण वे सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे और वर्तमान में उनकी आवश्यकता अधिक थी ऐसे समय उनका चले जाना वास्तिविकता में पीड़ादायी है।
पूर्व सांसद अश्क अली टाक ने कहा कि भवानी भाई कदम से कदम मिलाकर साथ चलने वाले व्यक्ति थे राजनीतिक जीवन मे बहुत नेताओ का साथ मुझे मिला लेकिन भवानीशंकरजी जैसा मरधुभाषी और मिलनसारिता जैसा व्यक्ति नही देखा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला, जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, प्रदेश कांग्रेस सदस्य साजिद सुलेमानी, मकसूद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी चतुर्भुज व्यास, वल्लभ कोचर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, कन्हैयालाल कल्ला, माशूक अहमद, मुकेश राजस्थानी, श्रीलाल व्यास उपाध्यक्ष, अयूब अली सोढा, गजेंद्र सिंह सांखला, कमला विश्नोई महासचिव नंदलाल जावा, विक्की चढ़ा, अनिल कल्ला, ललित तेजस्वी, आनद जोशी, चंद्र प्रकाश गहलोत, पूर्व उपमहापौर शकीला बानो प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास सहित अनेक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शोक सभा का संचालन नितिन वत्सस ने किया सभा के बाद सभी कांग्रेस जन भवानी भाई के घर भी गए।