बीकानेर गर्मी शुरू हो चुकी है आगे और भयंकर गर्मी पड़ेगी अत: बेजुबान पक्षियों हेतु अपनी छत पर पानी से भरकर मिट्टी के कूंडे (पाळसिए) रखने की अपील समाजसेवी ऋषिकुमार अग्रवाल ने आमजन से की है इस मिशन को सार्थक करने हेतु एक बैनर का लोकार्पण वरिष्ठ नागरिक समिति में किया गया बैनर का लोकार्पण करते हुए कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा यह सारगर्भित बात है कि पक्षियों हेतु हमें अपनी छत पर पानी से भरकर कूंडे रखने चाहिए जिससे बेजुबान पक्षियों को इस गर्मी में थोड़ी राहत मिल सके | व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी ने कहा कि पानी अमृत के समान है अगर प्यासे की प्यास बुझ जाए इससे बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता समाजसेवी डॉ.बसंती हर्ष एवं डॉ.एस.एन. हर्ष ने कहा असहायों की हमें मदद करनी चाहिए चाहे वह पशु-पक्षी या आम इंसान ही क्यों ना हो समाजसेवी ऋषिकुमार अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पक्षियों हेतु निशुल्क पाळसिए वितरण हेतु तैयार है रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, के.जी. कोम्पलेक्ष के पास, पावर हाउस के पीछे की गली में (मो.न. 7690090097 पर सम्पर्क कर सकते हैं) प्रत्येक रविवार सुबह 9 बजे से 10 बजे तक इन पाळसियों का निशुल्क वितरण किया जाएगा

You missed