

बीकानेर । लता मंगेशकर की याद में कलाकारों ने दी स्वरांजलि वर्ष 2022 का लता मंगेशकर अवार्ड दीपिका प्रजापत और वैष्णवी श्रीमाली को प्रदान किया जाएगा बीकानेर 12 मार्च । सद्भावना संगीत कला केंद्र बीकानेर के बैनर तले स्थानीय गायक कलाकारों ने गीतों से संगीत की देवी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी स्वरांजलि दी । संस्था अध्यक्ष इकरामूदीन कोहरी ने हम्द गाकर खिराजे अकीदत पेश की । मुख्य अतिथि भारतप्रकाश श्रीमाली ने कहा कि लताजी की याद में इस कार्यक्रम को आयोजित कर संस्था ने नेक कार्य किया है । लताजी ने गायन में कई आयाम स्थापित किए मैं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं । स्थानीय टाउनहोल में हेमलता तिवाड़ी, गोपिका सोनी, वैष्णवी श्रीमाली, प्रियल श्रीमाली, गोपा मंडल, करणसिंह सिसोदिया, शैलेंद्रसिंह चौहान, निहारिका गर्ग, रवि चौहान, नवलसिंह खंगारोत, विवेकानंद, सत्यनारायण, महेश खत्री, राजेश पांडे, मनोज तिवारी और दीपिका प्रजापत ने अपने स्वरों से लता मंगेशकर को स्मरण करते हुए भावांजली प्रस्तुत की । संस्था अध्यक्ष इकरामूदीन कोहरी ने बताया कि वर्ष 2022 का लता मंगेशकर अवार्ड दीपिका प्रजापत और वैष्णवी श्रीमाली को प्रदान किया जाएगा । संवाद प्रेषक राजाराम स्वर्णकार
