डिप्टी सीएम तारकिशोर ने सभी MLA-MLC को फिल्म का टिकट मुहैया कराया

विपक्ष के विधायकों ने फिल्म के टिकट को फाड़ा

विधानसभा पर जबरन अपना व RSS का एजेंडा थोप रही भाजपा : राजद

रिपोर्ट – अनमोल कुमार पटना : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बिहार विधानसभा में आज सोमवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी विधायकों ने फिल्म के टिकट को फाड़ दिया और वेल में आकर हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इससे पहले राजद विधायक ललित यादव ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की तरफ से सभी पार्टी के विधायकों व विधान पार्षदों को आज पटना में 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है। बीजेपी ऐसा कर विधानसभा पर जबरदस्ती अपना और RSS का एजेंडा थोप रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे। इस फिल्म के जरिए बीजेपी दंगा फैलाना चाहती है। यह फिल्म राजद और लेफ्ट के विधायक या विधान पार्षद देखने नहीं जाएंगे। राजद विधायक रामप्रीत सदा ने कहा कि अत्याचारों को हिंदू और मुस्लिम के रूप में विभाजित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'सरकार फिल्म के जरिए समाज को किस तरह का संदेश देना चाहती है, यह हमारी समझ से परे है। राजद विधायक राकेश रोशन ने कहा कि बेरोजगारी, कुपोषण या अशिक्षा पर फिल्म बनती तो और अच्छा होता।

डिप्टी सीएम मुसलमानों के खिलाफ नफरत का टिकट बांट रहे : महबूब
सीपीआईएमएल विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि विधानसभा का भगवाकरण नहीं होने देंगे। ‘कश्मीर फाइल्स’ बनी है तो गुजरात दंगा पर भी फिल्म बने। बिहार में हुए लक्ष्मणपुर बाथे, शंकर बिगहा नरसंहार पर भी फिल्म बने। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में ये सदन के भीतर नफरत बांटने का काम चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म के जरिए मुसलमानों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात फाइल्‍स जैसी फिल्म भी बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्‍स का टिकट बांटकर बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार विधानसभा में नफरत का बांटने की राजनीति कर रहे हैं। महबूब आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी फिल्म के प्रमोशन का आरोप भी लगाया।
स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के बार-बार सदस्यों से अपनी सीट पर जाने के लिए और फिल्म देखने के बाद ही उस पर टिप्पणी करने का अनुरोध किया, लेकिन विपक्ष वेल में आकर हंगामा करते रहे। आखिरकार सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। वहीं मंत्री जिबेश कुमार ने कहा कि फिल्म में केवल सच्चाई को दिखाया गया है और विपक्ष अपने एजेंडे के तहत इसका विरोध कर रहा है।
महिला विधायकों को एक-एक एक्स्ट्रा टिकट मिलेगा
हंगामे के बीच एक महिला विधायक ने कहा कि सदन के सभी महिला विधायकों को इस फिल्म का एक-एक टिकट और मिलना चाहिए ताकि वो अपने पति के साथ जाकर कश्मीर फाइल्स फिल्म को देख सकें। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तुरंत कहा कि सभी महिला विधायकों को अतिरिक्त टिकट मुहैया कराया जाएगा।

You missed