

रिपोर्ट – अनमोल कुमार
पटना। पटना में ओपन मंच पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार भाजपा की प्रस्तुति "" *शाम - ए - सूफियाना* "" कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सूफी गीत *संग हर शख्स ने हाथों में उठा रखा है जब से तूने मुझे दीवाना बना रखा है* गीत से कार्यक्रम का आगाज करते हुए सारे पब्लिक को को मंत्रमुग्ध कर दिया उसके बाद दूसरा गीत अमीर खुसरो द्वारा रचित सूफी कलाम *छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला के* गीत के द्वारा सारे बता वातावरण को प्रफुल्लित कर दिया इसके बाद सूफी गीतों के हस्ताक्षर बुल्ले शाह द्वारा रचित *दमा दम मस्त कलंदर* गीत से कार्यक्रम का समापन किया और इस गीत में लगातार दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया इसी कार्यक्रम के बाद *कला संस्कृति प्रकोष्ठ* के तरफ से एक प्यारी सी 5 वर्ष की बच्ची *अनन्या वत्सल* के द्वारा मुखौटा नृत्य जट जटिन गीत *टिकवा जब-जब मंगली रे जटवा टिकवा काहे न लईले रे* गीत पर लाजवाब प्रस्तुति हुई इतनी छोटी उम्र में बहुत ही बेहतरीन ढंग से मेल और फीमेल दोनों के गीत आवाज पर डांस करके सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया सूफी गीतों में *शिखा गुप्ता अनु गांगुली गायन तबला वादन अल्लाह उद्दीन गायन हारमोनियम कुंदन कुमार बैंजो पर अंगद कुमार* ने बखूबी साथ निभाया कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष सचिव भवन निर्माण मनीष कुमार पीएमसीएच के बायो केयर के एमडी पंकज कुमार वरुण कुमार सिंह प्रदेश संयोजक कला संस्कृति प्रकोष्ठ प्रतिमा सिंह कुंदन कुमार रोशन कुमार समीर कुमार उत्तम कुमार रविकांत सिंह परवेज अख्तर आदि लोग शामिल हुए.
