6jan-OM-gopal gahlot jodbeed

बीकानेर। 6 जनवरी को जोडबीड़ में जहां पर मृत गौवंश को डाला जाता है वहां पर एक दिन का सत्याग्रह कर जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा हो रही अनदेखी पर रोष प्रकट किया। गोपाल गहलोत ने बताया कि बीकानेर के जोड़बीड़ में बीकानेर के मृत गौवंष को फैंका जाता है, यहंा पर स्थिति देखने लायक है करीब 200 बीघा जमीन पर जहां तक नजर जाती है वहां पर मृत गौवंश के अवशेष बिखरे पडे है। चारों तरफ पॉलीथीन की ढेरियां ही ढेरियां पड़ी है जो की मृत गौवंष के पेट से निकली है। जो गौवंष पॉलीथीन खाने से मरता है उसका बाकी शरीर तो जानवर खा जाते है परन्तु पॉलीथीन बच जाती है। पॉलीथीन खाने से बीकानेर शहर में गौवंष मर रहा है परन्तु प्रषासन और नगर निगम कार्यवाही नहीं कर रहा है। जबकि पॉलीथीन की बिक्री का सिधा समबन्ध गौवंष की मौत और शहर की गंदगी से जुडा है फिर भी प्रषासन मौन है। गौचर भुमि की व्यवस्था करने में प्रषासन एक मत नहीं हो पा रहा है। जनार्धन कल्ला ने बताया कि बीकानेर में हजारों की संख्या में बेसहारा गौवंष है, जो कि बीकानेर शहर के हर गली, मौहल्ले में बेसहार घूमता रहता है। जो पॉलीथीन खाकर असमय मर रहा है और मरने के बाद जोडबीड में फेंक देते है जहां पर मृत गौवंष की दुर्दषा देखी जा सकती है।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

बेसहारा गौवंष के लिए बीकानेर मे सरकार की तरफ से गौचर भुमि की व्यवस्था सरकार को करनी होगी नहीं तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए काम करती रहेगी। यशपाल गहलोत ने बताया कि गाय को माता कहने वाली पार्टी गौवंष के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है। जिला प्रषासन और नगर निगम के पास कोई ठोस व्यवस्था न होने के कारण इस समस्या का कोई उपाय नहीं हो पा रहा है। जोडबीड की हालत देख कर गौसेवा करने वालों को सोचना होगा कि आखिर कमी कहंा पर है। बीकानेर की जनता आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से परेषान है बेसहारा गौवंष की बढती संख्या से हादसे हो रहे है। अत: आगामी 17 जनवरी को हम गौसंरक्षण और बीकानेर की जन-समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर के समक्ष अनिष्चित कालीन धरने पर बैठेगें।