13jan2018- om2
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने बताया कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर युवा संगठन सालासर ग्राम पंचायत चाण्डासर की और से प्रथम वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत चाण्डासर के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सन् 2016 व 2017 में SC, ST के छात्र-छात्राओं को जिन्होनें कक्षा 5, 8, 10 व 12 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी से उतीर्ण की है उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने बताया कि ऐसे सभी छात्र छात्राओं को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नाम से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

lotus add3

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विधायक भंवर सिंह भाटी तथा विशेष अतिथी सरपंच चाण्डासर विनोद कुमार गोड, वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार मेघवाल, अध्यक्ष मेघवाल समाज किशनाराम मेघवाल ंथे। इसके बाद कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने विधायक निधि कोष से स्वीकृत 5 लाख रुपये व जनसहभागिता मद में 10 लाख रुपये की लागत से ग्राम सालासर में निर्मित श्मशान भूमि की अधूरी चार दिवारी का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में रामदेव मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि कोलासर, मघाराम मेघवाल पूर्व सरपंच चाण्डासर, देहात कांग्रेस प्रवक्ता ओम प्रकाश सेन आदि उपस्थित रहे।