

सतपाल खरवाल पाली के नाम पर मार्ग का नामकरण।
नई दिल्ली- आज पेसिफिक मॉल से लेकर शिव शक्ति मंदिर रवि नगर तक की सड़क का नामकरण स्वर्गीय श्री सतपाल खरवाल पाली जी पूर्व निगम पार्षद विष्णु गार्डन वार्ड के नाम पर किया गया इस अवसर पर पश्चिमी लोकसभा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यांन , दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की चेयरपर्सन श्वेता सैनी , निगम पार्षद पूर्वा सांकला द्वारा किया गया इस अवसर पर , पश्चिमी जिला के अध्यक्ष सचिन भसीन महामंत्री चंद्रपाल बक्शी, संदीप दीक्षित एवं पश्चिमी जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेनू भल्ला , पश्चिमी जिला महिला मोर्चा की प्रभारी शशि तलवार , पश्चिमी जिला के मुख्य प्रवक्ता रजनीश दिवान, पश्चिमी जिला के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह अमर, राजौरी गार्डन से मंडल अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा , पश्चिमी जिला मंत्री अनाईका भाटी, जिला मंत्री प्रीति कुमारी सहित इलाके के बहुत ही गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे गौरतलब है कि विष्णु गार्डन के निगम पार्षद स्वर्गीय श्री सतपाल खरवाल पाली जी का निधन आज से एक वर्ष पूर्व कोरोना काल में हो गया था उन्हीं की स्मृति में उनके नाम पर इस सड़क का नामकरण किया गया आज के कार्यक्रम में क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्र की जनता मौजूद थी , स्वर्गीय श्री सतपाल पाली जी के पुत्र सौरभ खरवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सुमन खरवाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी राजकुमार मंडल अध्यक्ष विष्णु गार्डन मंडल ने संभाली।
