????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

बीकानेर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, बीकानेर एवं मन्दिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट, पूनरासर के संयुक्त तत्वावधान में पूनरासर हनुमानजी मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 300 से अधिक लोगों ने चिकित्सा एवं विभिन्न तरह की जांचों व दवाओं का लाभ लिया। फोरम के सचिव एडवोकेट प्रमोद चोरडिय़ा ने बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यश्री महाश्रमणजी की प्रेरणा से बनी तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एक अन्तरराष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसके द्वारा समय-समय पर सेवा एवं सामाजिक सरोकार के कार्य किये जाते हैं। इसी श्रृंखला में फोरम की बीकानेर शाखा द्वारा पूनरासर हनुमानजी मन्दिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
चोरडिय़ा ने बताया कि इस शिविर में डॉ. आर.एल. रांका (फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुचिता बोथरा (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. मीनाक्षी बोथरा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. मंगला बांठिया (दन्त रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. शशि सुथार (स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाऐं दी तथा विभिन्न प्रकार की जांचे व दवा भी नि:शुल्क वितरण की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर व ईसीजी की नि:शुल्क जांच की गई।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n
शिविर में सीए सोहनलाल बैद, विनोद बोथरा, रिद्धकरण सेठिया, मन्दिर के पुजारी महावीर बोथरा, एडवोकेट सुरेशचन्द्र शर्मा व फोरम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही शिविर स्थल पर फोरम के अध्यक्ष एडवोकट बच्छराज कोठारी की अध्यक्षता में फोरम द्वारा किये जाने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की।
चोरडिय़ा ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि सरिता बोथरा पत्नी विनोद कुमार बोथरा रहीं जिन्होंने शिविर में दवा वितरण के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिनका अध्यक्ष एडवोकेट बच्छराज कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

13jan2018