

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव-2 के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर राजकीय सादुल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में 140 डेप रक्षकों को ‘बेटियां अनमोल हैÓ संवाद का प्रशिक्षण दिया गया। डेप रक्षक बनने सी. सै. स्तर के विद्यालयों के शिक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक व आयुर्वेद चिकित्साधिकारी शामिल हुए। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने संवेदनशील समाज के उत्तरदायित्व के तौर पर इस अभियान को जन आन्दोलन का स्वरुप देने का आह्वान किया।


प्रशिक्षण में डीपीएम सुशील कुमार, आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, डॉ. मनुश्री सिंह, डॉ. तनुश्री सिंह व संदीप जोशी द्वारा बेटी-बेटे को लेकर प्रचलित अंतरों को भ्रम साबित करने और मिथ्या धारणाओं को तोडऩे के गुर सिखाए। पब्लिक स्पीकिंग व सम्प्रेषण दक्षता का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अलावा पीसीपीएनडीटी एक्ट, आईपीसी, लिंगानुपात, मुखबीर योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, डिकॉय ऑपरेशन व अन्य विभागीय प्रयासों के बारे में रोचक तथ्यों व विडियो क्लिप के माध्यम से समझाया गया।


डॉ. चौधरी द्वारा प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री दयाशंकर अर्दवातिया, एडीइओ सुनील बोड़ा, उपनिदेशक आईसीडीएस रचना भाटिया, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. महावीर सिंह राठौड़ व विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी को “डॉटर्स आर प्रिशियस” महोत्सव-2 का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत जिले में एक साथ एक दिन अधिकाधिक स्कूल-कॉलेजों में हजारों विद्यार्थियों से संवाद होगा। डॉ. चौधरी ने जानकारी दी कि मंगलवार को प्रात: 11 बजे सीएमएचओ कार्यालय स्वास्थ्य भवन में अंतिम दौर का प्रशिक्षण आयोजित होगा जिसमे आयुर्वेद विभाग के अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे।
