24jan om
ओमएक्सप्रेस बीकानेर। पूगल रोड़ स्थित पंच मंदिर ट्रस्ट व मोहल्ले वासियों की ओर से यहॉं चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पं0 अमित जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण-सुदामा कथा प्रसंग सुनाया । कथा की टीम ने कृष्ण-सुदामा की मित्रता का सजीव झॉंकी के माध्यम से बहुत ही सुन्दर व्याख्यान किया, जिसे देख भक्त भाव विभोर तथा अंचभित हो गये । कथा प्रसंग के दौरान भक्तों व श्रोतागणों ने द्वारकाधीष के जय कारे लगाए । भगवताचार्य ने कहा कि कृष्ण और सुदामा दो मित्रों का मिल ही नहीं वरन् जीव व ईष्वर तथा भक्त और भगवान का मिलन था ।

ACEnew

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी मित्रता आज कहॉं हैं और यही कारण हैं कि आज भी उनकी सच्ची मित्रता का उदाहरण दिया जाता हैं । द्वारपाल के मुख से पूछत दीनदयाल के धाम, बतावत अपना नाम सुदामा, सुनते ही द्वारकाधीष नंगे पॉंव मित्र की अगवानी करने पहुॅंच गये । भगवान के चरित्रों का स्मरण, यष कीर्तन, अपने को भगवान का दास समझना तथा अपने का भगवान के चरणों में सर्वस्व अर्पण करके अपने अंत:करण की शृद्धी करना ही भक्ति हैं । मनोज रंगा ने कृष्ण-सुदामा की मित्रता को अपनी संगीतमयी भजनों के माध्यम से पिरोया। संयोजक पं0 पंकज व्यास ने बताया कि कल कथा की पूर्णाहुति के पश्चात् के दोपहर में महायज्ञ होगा तथा महा प्रसादी होगी ।