_देश में आकर्ष बाफना रहा छठे स्थान पर

श्रीडूंगरगढ़ /बीकानेर, (तोलाराम मारू ) ।दीपिका अमित बाफना निवासी लाडनूं के पुत्र आकर्ष बाफना तथा कंचन देवी जतन पारख निवासी श्री डूंगरगढ़ के दोहिते ने ऑल इंडिया ला एंट्रेंस एग्जाम 2022 में पूरे भारत में छठी रैंक हासिल कर बंगाल में टॉपर रहकर राजस्थान के लाडनूं श्री डूंगरगढ़ का नाम रोशन किया है । आकर्ष की उम्र मात्र 18 वर्ष है ।आकाश बाफना ने इस सफलता का श्रेय गुरुजनों माता दीपिका पिता अमित बाफना को दिया है । आकर्ष के ननिहाल श्री डूंगरगढ़ में भी विशेष खुशी है ।श्री डूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी भामाशाह उद्योगपति कंचन देवी जतन पारख ने बताया कि आकर्ष ने पश्चिम बंगाल में टोप स्थान प्राप्त कर संपूर्ण राजस्थान का मान बढ़ाया है ।जैन समाज के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से आकर्ष के नानी कंचन देवी नाना जतन पारख को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं बधाई दी जा रही है।