republic-day-evening-bikaner-1
बीकानेर । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा नगर विकास न्यास तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान् में गुरुवार को रविन्द्र रंगमंच में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान वीणा कैसेट समूह के कलाकारों ने प्रभावी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। कलाकारों द्वारा जय जय राजस्थान, केसरिया बालम, कांटो, तेरहताली, घूमर, कृष्ण रास और धरती धोरां री गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। समूह के कलाकारों ने ‘चिठ्ठी आई है ’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ जैसे गीत प्रस्तुत किए तो माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। वीणा समूह के कार्यक्रमों का निर्देशन प्रसन्नजीत मालू ने किया। श्वेता पारी ने कारियोग्राफर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन हरीश हिंदुस्तानी ने किया।

republic-day-evening-bikaner-2

स्कूली विद्यार्थियों ने किए कार्यक्रम प्रस्तुत

इस अवसर पर मेलबाॅर्न सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वावधान् में स्कूली विद्यार्थियों ने भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेलबाॅर्न स्कूल के अलावा आदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग, सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल, जैन पब्लिक, महारानी तथा एलकेएस स्कूल सम्मिलित हैं। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

[huge_it_slider id=”11″]
इससे पहले जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, डीआरएम एके दूबे, जिला पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, सचिव आरके जायसवाल, प्रधान राधादेवी सियाग, बिहारी लाल बिश्नोई आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। समारोह में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डाॅ. गोपाल कृष्ण जोशी, महानिरीक्षक विपिन कुमार पांडेय, बीएसएफ कमांडेंट अनिल यादव, डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, एडीएम प्रशासन यशवंत भाकर, एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।