झुंझनू,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”), अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) झुंझुनूं एवं प्राधिकरण सचिव श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला कारागृह, झुंझुनूं का निरीक्षण किया ।
प्राधिकरण सचिव श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि आज के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जेल में बंद सजायाफता बंदियों, अण्डर ट्रायल बंदियों की संख्या, जेल की क्षमता की जानकारी उपाधीक्षक जिला कारागृह, झुंझुनूं से प्राप्त कर जेल की साफ – सफाई , बंदियों को प्रदान किये जाने वाली कम्बल, बैडशीट आदि की धुलाई, हाईजीन, इनसेक्टीसाईड आदि के संबंध में भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कारागृह में बनाये गये कोरोना आईसोलेशन वार्ड की स्थिति, विजिटर रूम, रसोई घर, गलियारा, आदि की स्थिति व साफ – सफाई की भी जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान बैरिको की जांच कर लाईट व्यवस्था, वेन्टीलेशन आवास व्यवस्था देखी गई तथा बंदियों को प्रदान की जाने वाली मेडिकल सुविधा, दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । महिला बंदियों से वार्तालाप कर उन्हें प्रदान की जानी वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान कर बंदियों हेतु तैयार किए गए खाने का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ माननीय रालसा द्वारा माह जुलाई, 2022 के एक्शन प्लान में पर्यावरण संरक्षण के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने व प्रत्येक व्यक्ति में अपने पर्यावरण के संबंध में जागरूकता बढ़ाने तथा आगामी पीढ़ी को एवं स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करने की अवधारणा बंदियों के समक्ष बनाते हुए देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), झुंझुनूं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा जिला कारागृह परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न आयाम जैसे विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, नालसा द्वारा जारी दस कल्याणकारी स्कीम, रालसा द्वारा बंदीजन हेतु जारी कल्याणकारी स्कीम, महिलाओं एवं बच्चों हेतु जारी विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी तथा न्याय सबके लिए की अवधारणा पर वर्तमान में पैपरलेस सहायता जैसे कि ऑनलाईन नालसा वेब पॉर्टल आदि की भी जानकारी प्रदान की गयी।