आदिवासी वोट-बैंक साधेगी BJP,पूनिया 24-25 जुलाई को बांसवाड़ा-डूंगरपुर में करेंगे ‘आदिवासी गौरव पदयात्रा’


जयपुर/22 जुलाई शुक्रवार 2022
मुर्मू का स्वागत कर BJP निकालेगी आदिवासी गौरव पदयात्रा भारत के राष्ट्रपति पद पर NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की प्रचण्ड जीत के बाद आज सबसे पहले राजस्थान के ST के सांसद-विधायक उनसे दिल्ली में मुलाकात करेंगे। केंद्र सरकार और बीजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले आदिवासी वोट बैंक को साधने की कवायद में जुटी है। राजस्थान BJP के 4 सांसद, 8 विधायकों समेत नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज नव निर्वाचित राष्ट्रपति से मिलेगा। मुर्मू का राजस्थानी आदिवासी संस्कृति से अभिनन्दन कर आदिवासी समाज में मैसेज दिया जाएगा। 24 से 25 जुलाई तक बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र में आदिवासी जनजाति गौरव यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया हिस्सा लेंगे।
ये सांसद-विधायक रहेंगे प्रतिनिधिमंडल में शामिल
इसमें सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा, जसकौर मीणा, कनकमल कटारा, अर्जुनलाल मीणा, विधायक गोपीचंद मीणा,हरेन्द्र निनामा, कैलाश मीणा, फूल सिंह मीणा, बाबूलाल खराड़ी, अमृतलाल मीणा, समाराम गरासिया, प्रताप गमेती, पूर्व विधायक नानालाल अहारी और ST मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा शामिल रहेंगे। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत इस प्रतिनिधिमंडल को कॉर्डिनेट करेंगे। एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर ओराव के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है। मुलाकात के दौरान द्रौपदी मुर्मू को बधाई देकर अभिनन्दन किया जाएगा। राजस्थानी आदिवासी संस्कृति से उनका स्वागत होगा। जिसमें मीन भगवान की तस्वीर, बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम की तस्वीर, चुनरी और पीली लूगड़ी, तीर-कमान भेंट किए जाएंगे। राजस्थान के इस ST सांसद-विधायक प्रतिनिधिमंडल के साथ ही देशभर के आदिवासी सांसद-विधायकों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात मुर्मू करेंगी।
राजस्थान में ST वोट बैंक मजबूत करने की तैयारी में बीजेपी
द्रौपदी मुर्मू की जीत उत्साहित BJP अब आदिवासियों के बीच इस जीत का ग्रांड जश्न मनाकर ST वोट बैंक मंजबूत करने की तैयारी में जुट गई है। इसी के मद्देनजर राजस्थान में आदिवासी बाहुल्य जिलों बांसवाड़ा और डूंगरपुर में 24 से 25 जुलाई को ‘आदिवासी गौरव पद यात्रा’ निकाली जाएगी। आदिवासी समाज और बीजेपी ST मोर्चा पदाधिकारियों के साथ ही इस गौरव यात्रा में BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, BJP सांसद-विधायक और जिले के पदाधिकारी-नेता शामिल होंगे। इस यात्रा को बीजेपी की आदिवासी क्षेत्र में राजनीतिक कमजोरी दूर कर चुनावी लिहाज से मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
त्रिपुर सुंदरी मंदिर से बेणेश्वर धाम तक निकलेगी आदिवासी जनजाति गौरव पदयात्रा
आदिवासी धार्मिक स्थलों और मंदिरों के देवदर्शन के साथ निकलने वाली इस यात्रा के दौरान आदिवासी क्षेत्र के लोगों से BJP प्रदेशाध्यक्ष और विधायकों की मुलाकात होगी। उनकी समस्याएं जानने और फीडबैक लेने का भी काम होगा। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर पहुंचाने में योगदान के लिए PM नरेन्द्र मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आदिवासी समाज आभार प्रकट करेगा। प्रस्तावित प्रोग्राम के मुताबिक 24 जुलाई की सुबह बांसवाड़ा के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन के बाद सतीश पूनिया समेत BJP के ST विधायक यात्रा शुरू करेंगे। जो 25 जुलाई की दोपहर बेणेश्वर धाम में दर्शन के साथ सम्पन्न होगी। इस बीच पूनिया आदिवासी परिवार के यहां लन्च करेंगे। आदिवासियों के बीच ही नाइट स्टे करेंगे। इस दौरान यात्रा का आदिवासी कल्चर, फोक डांस, म्युजिक और ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत होगा।
डूंगपुर-बांसवाड़ा में 9 सीटें,बीजेपी के केवल 3 विधायक
डूंगरपुर और बांसवाड़ा की 9 विधानसभा सीटों में से केवल 3 पर ही बीजेपी के विधायक हैं। मौजूदा समय में डूंगरपुर जिले की 4 सीटों में से सिर्फ 1 सीट आसपुर से बीजेपी के गोपीचंद मीणा विधायक हैं। जबकि 2 सीटों चौरासी में बीटीपी के राजकुमार रोत और सागवाड़ा में बीटीपी के रामप्रसाद विधायक हैं। डूंगरपुर सीट से कांग्रेस के गणेश घोघरा विधायक हैं। जोकि यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। बांसवाड़ा जिले की 5 में से 2 ही सीटों पर बीजेपी विधायक हैं। घाटोल से बीजेपी के हरेन्द्र निनामा और गढ़ी से कैलाशचन्द मीणा बीजेपी विधायक हैं। बांसवाड़ा में कांग्रेस के भी 2 विधायक हैं,जिनमें बांसवाड़ा सीट से अर्जुन सिंह बामणिया और बागीदौरा से महेन्द्रजीत सिंह मालवीय दोनों कांग्रेस की गहलोत सरकार में मंत्री हैं। जबकि कुशलगढ़ सीट से रमिला खड़िया निर्दलीय विधायक हैं।
