बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा शहर बीकानेर के जिला कार्यसमिति बैठक संभाग भाजपा कार्यालय में अब आयोजित की गई भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिगड़ ने बताया कि भाजपा शहर जिला प्रभारी श्री ओमप्रकाश सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शहर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह जी व महामंत्री श्री अरुण शुक्ला जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ इस बैठक में संगठनात्मक व आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें आगामी तिरंगा यात्रा व घर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने सहित ओबीसी समाज की शहीदों की वीरांगना का अभिनंदन, हर पदाधिकारी को 10 पौधे लगाने, हर बूथ पर एक ओबीसी का कार्यकर्ता व सभी पदाधिकारी अपने पन्ने के पना प्रमुख बनने सहित मोर्चा के अब तक के किए गए कार्य वृत्त को भी ओबीसी जिलाध्यक्ष राजाराम सिगड़ के द्वारा रखा गया। बैठक मे ओबीसी मोर्चा के महामंत्री श्री सांगीलाल गहलोत , श्री अर्जुन कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र करल, संजय चौधरी, पवन सुथार, रामलाल कंदोई,भवानी सोनी, रोहित भारती, आनंद सोनी, शिव प्रजापत, पुरुषोत्तम सेवक, मदन सियाग, मूलचंद रामावत, कपिल स्वामी, नवल प्रजापत, नितिन सेन, जयदयाल चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे ।

You missed