बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगाशहर ने गणतंत्र दिवस की शाम को शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकुल गहलोत ने बताया कि महावीर चौक से यह कैंडल मार्च प्रारंभ हुआ जो गांधी चौक पर सम्पन्न हुआ। वहां सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
प्रान्त उपाध्यक्ष अनुराग जीनगर ने बताया कि हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए श्रीडूंगरगढ़ के राकेश चोटिया को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च के दौरान श्याम सिंह, देवेन्द्र सिंह राठौड़, संदीप भाटी, उत्तम उपाध्याय, ज्ञानप्रकाश, राहुल गहलोत, मनीष ओझा, आरती सेठिया, अरुण कल्ला, जयवीर सिंह, कौशल कालू, रविन्द्र सिंह, मांगीलाल गोदारा, सुनील धायल, विशाल गहलोत, हुलास भाटी सहित अनेक सदस्य व क्षेत्रवासी शामिल रहे।