

जयपुर, (दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन संजय शर्मा सड़क दूर दुर्घटना में मौत होने के कारण 8अगस्त सोमवार को हाई कोर्ट जयपुर समेत जिला न्यायालय जयपुर,कोटा न्यायालय व अन्य न्यायालयो में अधिवक्ता स्थगित रखेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के जॉइंट लाइब्रेरी सैकेट्री हितेश बागरी ने बताया कि संजय शर्मा पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल राजस्थान के अचानक इस तरह जाने से अधिवक्ताओ के लिए बड़ी क्षति पहुंची है। राजस्थान बार काउंसिल के वर्तमान सदस्य व राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन तथा राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के सम्माननीय सदस्य स्व श्री संजय शर्मा का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया है,अधिवक्ता समुदाय को उनके अचानक चले जाने से बड़ी क्षति पहुंची है, न्याय जगत शोक में डूब गया।
*
