WhatsApp Image 2018-01-29 at 5.32.24 PM.jpegबीकानेर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला के निर्देशानुसार गंगाशहर महिला मंडल व कन्या मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गंगाषहर स्थित महिला मंडल भवन में ‘बनें श्रेष्ठ अभिभावक’ विषय पर सेमिनार का आयोजन दोपहर 1:30 बजे हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल की बहनों के मंगलाचरण से किया। मुख्यवक्ता युवक रत्न राजेंद्र सेठिया ने सकारात्मक परवरिश के दायित्व की जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के लिए तीन बातें आवश्यक है:

WhatsApp Image 2018-01-29 at 5.24.32 PM

आश्वास, विश्वास और विकास। बच्चों की भावना समझते हुए समय-समय पर उनके अच्छे कामों की प्रशंसा करें तथा विश्वास जमाने के लिए थोड़ा बदलाव खुद में लाना भी जरूरी है। सेमिनार में अदिति सेठिया ने ‘हैप्पी माइंड-हैल्थी बॉड़ी’ का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अपने दिमाग को हमेशा खुशनुमा रखने के साथ जागरूक भी बनाए। उन्होंने कहा कि महत्व पर नियंत्रण रखें तथा हेल्थी बॉडी के लिए आहार संबंधी टिप्स अपनाए। कार्यक्रम में महिला मंडल मंत्री संजू लालानी ने सभी का आभार ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन कन्या मण्डल संयोजिका कोमल चौपड़ा ने किया।