_मनीषा जाजड़ा प्रदेश प्रभारी, राधेश्याम गहलोत प्रदेश अध्यक्ष और सुशीला सारस्वत होगी जयपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष


जयपुर। हिंदू समाज पार्टी राजस्थान कार्यकारणी बैठक राष्ट्रीय महामंत्री श्री विजय कौशिक की अध्यक्षता में जयपुर के होटल में आयोजित की गई। पार्टी के लोगों ने सर्वसम्मति श्री मनीष जाजड़ा “बिठनोक” को प्रदेश प्रभारी , राधेश्याम गहलोत को प्रदेश अध्यक्ष और सुशीला सारस्वत को जयपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष पर नियुक्ति दी जायगी। श्री कोशिक में बताया हमारी पार्टी राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। घोषित पदाधिकारियों निर्देश दिए हैं कि वो अपनी टीम घोषणा कर पार्टी को शीघ्र सूचित करें । पार्टी जल्द ही जयपुर में एक विशाल शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन करेगी। इस अवसर पर सुनीता सैनी, सीमा सैनी, शोभा सिंह, अश्वनी बृजवासी, दीपक गुप्ता, मेघराज कुमावत, मुकेश शर्मा, सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।