

बीकानेर कविता कंवर राठौड़।सर्व साधु सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पशुक्रूरता निवारण संघर्ष समिति के संरक्षक श्री श्री 108 श्री अखिल भारतीय महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज महंत योगी सूरज नाथ जी महंत योगी रामनाथ जी महंत योगी दीपक नाथ जी शंकर पुरी जी महाराज महंत योगी ओम नाथ की अगवाई में बीकानेर के सभी साधु संतों की उपस्थिति में बीकानेर धर्म नगरी में गायमाता और गौवशों पर आई भयानक बिमारी लम्पी संक्रमण से हो रही गौवशों की अकाल मृत्यु के बढ़ते आंकड़ों और चरमराई सरकारी अव्यवस्थाओं को उचित व्यवस्था में बदलवाने और गौ वंशों व गायमाता की पीडा में राहत राहत कार्य की मांग पर ज्ञापन पत्र श्री मान जिला कलेक्टर महोदय जी माननीय मुख्यमंत्री जी को माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन पत्र सोपां गया आज सर्व साधु सेवा समिति य महासचिव योगीमहंत सूरज नाथ जी सुजानदेसर और उपसचिव शंकरपुरी जी कोषाध्यक्ष योगी महंत रामनाथ जी प्रचार मंत्री महंत योगी दीपक नाथ योगी महंत ओम नाथ राजू नाथ जी और जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत प्रवक्ता कर्णपाल सिंह, सुरजमाल सिह निमराणां ,अनुप गहलोत ,प्रेम सिंह ,श्रवण सिंह सांखला ,राजेन्द्र सिंह कक्कू ,मोहर सिंह ,कैलाश राजपूरोहित ,श्रवण सिंह खारा रघुनाथ सिंह विमला जी उपाध्याय , ज्ञापन कार्यक्रम में पशु क्रूरता निवारण संघर्ष समिति ,वन्दे गौ मातरम् परिवार के सभी कार्यकर्ता और गौ भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।