

झालावाड़, ।रामदेवरा दर्शन कर शुक्रवार देर रात्रि को वापस लौटते समय जहाजपुर के समीप बनास नदी के पास जालम पुरा चौराहे पर हुए सड़क हादसे में चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 जने गभ्भीर घायल हो गए। जिनका इलाज एमबीएस अस्पताल कोटा में किया जा रहा है। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई है।
हादसे का शिकार हुए 3 लोगो में से 2 जने काका- भतीजा का एक साथ अंतिम संस्कार शनिवार को निवास स्थान सलोतिया जिला झालावाड़ में किया गया। तो हर किसी का दिल बैठ गया। जिसने भी इस दर्दनाक मंजर को देखा सुना चाहकर भी खुद के आंसू रोक नहीं सका। इस दौरान पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। गांव के किसी घर में चूल्हा तक नहीं जला। इससे पहले जब सभी के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई। रह रहकर उठती चीत्कारों से पूरा गांव दहल उठा।
_एक साथ उठी काका- भतीजा की अर्थी
एक साथ काका -भतीजे की 2 अर्थियां उठने पर तो परिजनों को संभालना ही मुश्किल हो गया। वहीं गोविन्द की मौत से घर में पत्नि बेसुध हो गई। अंतिम यात्रा में गांव आस पास के सैकड़ो लोग शामिल हुए।_
_दो नन्ने बालको के सर से उठा पिता का साया
हादसे के शिकार मृतक गोविंद मेघवाल की उम्र 30 वर्ष हैं, परिवार में 90 वर्षीय बुजर्ग दादा, पत्नी उम्र 22 वर्ष, पुत्र मयंक उम्र 5 वर्ष, छोटा पुत्र 3 वर्ष जिन्हे यह भी याद नही हैं कि उनके पिता इस संसार में नही रहे और उनके सर से पिता का साया उठ गया।_
_पुर्व सीएम राजे ने जताया शोक, आर्थिक मदद का दिया आश्वासन
पुर्व सीएम वसूंधरा राजे ने शोक जताते हुए कहा कि में सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु का समाचार मिलने पर मुझे बहुत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोनेवाले परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। घटना को दुःखद बताते हुए सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पूर्व अध्यक्ष जन अभाव अभियोग निराकरण समिति श्रीकिशन पाटीदार ने निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को शांति व सद्गति प्रदान करें एवं परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहां कि हम आपके साथ है और आप अपने आप को कभी अकेला न समझें। पूर्व विधायक कन्हैयालाल पाटीदार ने सवेंदना व्यक्त करते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।_
_इन्होने भी व्यक्त की सवेंदना
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता परसराम नागर, सरपंच इंदरसिंह सिसोदिया समेत कई जनप्रतिनिधियों ने गहरी सवेंदना व्यक्त की। राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की गई। बतादें, कि रामदेवरा के दर्शन कर लौटते समय जहाजपुर के समीप बनास नदी के पास जालम पुरा चौराहे पर परिवार की ओमनी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे ओमनी चकनाचूर हो गई। जिसमे सवार चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई एवं 2 लोग गभ्भीर घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है।