

_शराबबंदी का बखान करते-करते बहके जदयू अध्यक्ष का विवादित बयान
_अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या आपकी मौज-मस्ती को
रिपोर्ट -अनमोल कुमार
लखीसराय : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बेहद विवादित बयान दिया हैं। शराबबंदी का बखान करते-करते वे खुद बहक गए और उन्होंने खुले मंच से कहा कि मीडिया और अखबार वाले आज बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं, क्यों कि उन्हें पीने के लिए दारू नहीं मिल रहा है। अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या आपकी मौज-मस्ती को।
जदयू अध्यक्ष ललन सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे थे। तय कार्यक्रम के तहत उन्होंने सदर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जनसंवाद का कार्यक्रम किया। इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के महिसोना गांव में खुले मंच से उन्होंने शराबबंदी का बखान करते हुए मीडिया और अखबार वालों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।
नीतीश की तारीफ कर कहा-उन्हें मजबूत करे जनता
उन्होंने इससे पहले कहा कि बिहार इकलौता राज्य है, जहां सामाजिक न्याय पर काम हुआ है। पिछले, अतिपिछड़े वर्ग और महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊपर उठाने का काम किया है। महिलाओं के ही कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की थी। शराबबंदी से आज घरेलू हिंसाएं कम हुई हैं। सड़क पर शराब के नशे में लोग मारपीट नहीं करते हैं। उन्होंने आम जनता से सीएम नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
