1feb2018Dungar college
डूंगर महाविघालय के रसायन सभागार में रसायन विज्ञान की पत्रिका ”कैमलोर’ का विमोचन प्राचार्य डा. बेला भनोत, उप प्राचार्य डा. सतीष कौषिक, रसायन विभाग प्रभारी डा आर. पी. माथुर कैमिस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डा आर. एस वर्मा, डा. षिषिर शर्मा एवं कैमलोर पत्रिका की संपादक सुश्री रष्मि व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य एवं मेंटर डा. बेला भनोत व डा. सतीष कौषिक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। डा. बेला भनोत ने अपने उदबोधन में कैमिस्ट्री एसोसिएशन द्वारा निरन्तर किये जा रहे नवाचारों का जिक्र करते हुए इस ई नवाचार हेतू सभी सदस्यों विशेषकर विघार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पत्रिका के निर्माण से विद्यार्थियो को विज्ञान के प्रयोगो को सीखने के साथ साथ वैज्ञानिक लेखो को लिखने की विधा का विकास भी हुआ है यह भविष्य में उनके कैरियर के साथ साथ सर्वागीण विकास में सहायक होगा। डा. सतीष कौषिक ने ई – लर्निग की महत्ता बताते हुए कहा कि ”कैमलोरÓÓ द्वारा रसायन विज्ञान के विद्यार्थियो की लेखन क्षमता में वृद्वि हुई है।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n
कैमलोर पत्रिका की संपादक सुश्री रष्मि व्यास ने कैमलोर निर्माण के दौरान अपने अनुभवों को बांटते हुए सभी लेखको का आभार व्यक्त किया। रसायन विज्ञान प्रभारी डा. आर पी माथुर ने बताया कि राजस्थान के किसी भी कॉलेज द्वारा रसायन विज्ञान में किया गया यह प्रयोग अनुपम है इसी वजह से डूंगर कालेज का रसायन विभाग अब अग्रणी पक्ति से भी आगे निकल रहा है।

kothari-hospital
कैमिस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. आर. एस वर्मा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा इस प्रकार के प्रकाशन की आवश्यकता पर प्रकाष डाला। संपादक सुश्री रष्मी व्यास सह संपादक सुश्री अंकिता इषरान ने कैमलोर के कलेवर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुल 70 पृष्ठीय मैंगजीन में 25 रचनाओं को शामिल किया गया है। इनमें से ब्रेनकैमिकल, फ्युचर कैमिस्ट्री, विटामिन आदि में रसायन विज्ञान के योगदान से संबन्धित रचनाओं को चयनित किया गया है। इस अवसर अनु जैन, पूनम महरिया, काजल चारण, पूनम यादव, व सुषीला द्वारा पावर पाइंट सेमीनार भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डा. एच पी यादव, डा. नरेन्द्र भोजक, डा. एच एस भण्डारी, डा. सुरूचि गुप्ता, डा संगीता शर्मा, डा. उमा राठौड, डा. अनिल गुप्ता, डा. गौरव चावला, डा. एस एन जाटोलिया, डा. राजाराम, डा. एस के यादव सहित बड़ी संख्या मे विधार्थियों ने भाग लिया । ,