

कहा-कुर्सी बचाने को सियासी वध करते रहने वाले से बिहार की जनता बदला लेगी
(रिपोर्ट -अनमोल कुमार ) हाजीपुर : सत्ता पलट के खेल के बाद बिहार कि राजनीति बेहद सरगर्म है। इसे लेकर राजद-जदयू और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेजी से चल रहा है। तीखे शब्दबाण दोनों से चल रहे है और इन सब के बीच राजद नेताओं के आवास पर सीबीआई छापे ने माहौल और गर्म कर दिया है। लेकिन, इन सब से अलग लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान वैशाली में एकदम अलग ही अंदाज में महिलाओं और लड़कियों के साथ डांडिया खेलते नजर आए। इस मौके पर उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर लोगों से भगवान कृष्ण के बताए रास्तों पर चलने की अपील की। चिराग पासवान ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा-मैं मुख्यमंत्री को कंस मामा समझता हूं, क्योंकि अपनी कुर्सी बचाने के लिए तमाम सियासी वध करते रहते हैं। इसी के साथ बिहार की जनता की तुलना कृष्ण से करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जनता इसका बदला लेगी।