_जयंत बिश्नोई बने अध्यक्षः कुलपति प्रो. गर्ग ने दिलायी शपथः
_कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह निर्वाचित

बीकानेर, । वेटरनरी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2022 की शनिवार को मतगणना के पश्चात् केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर जयंत बिश्नोई (प्राप्त मत 889) निर्वाचित घोषित किये गए। उन्होंने जीत राम कारीवाल (प्राप्त मत 574) को परास्त किया। महासचिव पद पर विजय शंकर (प्राप्त मत 727) ने भावना नारनोलिया (प्राप्त मत 726) को हरा कर विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद पर चेतन राम चौहान एवं संयुक्त सचिव पद पर आरिफ उस्मानी निर्विरोध निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर, नवानियां, जयपुर, डेयरी विज्ञान एवं खाद्य तकनीकी महाविद्यालय (बस्सी) एवं डेयरी विज्ञान एवं तकनीकी महाविद्यालय (बीकानेर), डिप्लोमा संस्थान नोहर (हनुमानगढ़), चांदन (जैसलमेर), बोजून्दा (चित्तौड़गढ़) और डग (झालावाड़) संस्थानों में कुल 18 मतदान केन्द्रों पर 1815 मतदाता छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने शपथ दिलवायी। कुलपति सचिवालय में आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. गर्ग ने सभी नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों और राजुवास के अधिकारियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए बधाई देते आशा जताई की छात्र प्रतिनिधि छात्र कल्याण और तर्कसंगत तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देकर अपने अच्छे कार्यों की छाप छोडेंगे तथा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास एवं शोध तथा प्रतिष्ठा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, और मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. सुभाष गोस्वामी ने भी पदाधिकारियों को माला पहनाई एवं बधाई दी। समारोह में निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर.के. धूड़िया एवं अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. ए.पी. सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
_वेटरनरी कॉलेज बीकानेर पशुचिकित्सा छात्र संगठन निर्वाचित

वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के पशुचिकित्सा संगठन चुनाव की मतगणना के पश्चात् अध्यक्ष पद पर विरेन्द्र सिंह को (प्राप्त मत 240) विजयी घोषित किया गया। उन्होंने कन्हैया लाल (प्राप्त मत 214) को हराया। उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक मीणा (प्राप्त मत 261) ने राकेश कुमार बालदवाल (प्राप्त मत 187) को परास्त कर विजयी रहे। महासचिव पद पर तरूण पारिक (प्राप्त मत 253) एवं संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष पद पर निहाल सिंह गुर्जर (प्राप्त मत 242) विजयी हुए। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, प्रो. उर्मिला पानू एवं अन्य अधिकारियों ने महाविद्यालय के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।