IMG_0076

बीकानेर। बिनानी कन्या महाविद्यालय में कैरियर गाइडेन्स पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में टाइम्स संस्थान के निदेशक श्री सुरेश कुमार ढोलिया , फेक्लटी मेम्बर रितेश श्रीमाली , मारकेटिंग मैनेजर बाबू स्वामी प्राचार्य डॉ़ चित्रा पंचारियॉ समेत प्रवक्ता व छात्राएॅ मौजूद थीं। सुरेश कुमार तोलिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का मूल मंत्र हमारे दिमाग की कंडिशनिंग है। यदि हम अपने दिमाग में पूर्ण मनोयोग से यह बात बैठा ले कि हमें इसमें सफल होना ही है तो हमारे परिश्रम को एक सार्थक दिशा मिल जाती है और दिक्कतें अपने आप ही समाप्त होने लगती है। उन्होंने कहा कि कोई विषय कठिन नही होता है। हमारे विषय से बचने की प्रवृति ही उसे कठिन बनाती है।

kishan sweets

उन्होंने कहा कि हमें बड़े लक्ष्य के लिए कार्य करना चाहिए तभी छोटे-छोटे लक्ष्य अपने आप हासिल होते जायेंगे। रितेश श्रीमाली ने छात्राओं को अध्ययन करने की टिप्स देते हुए बताया कि जो चीज हम पढ़े उस पर बाद में मनन भी करें और मनन करने के बाद उस पर अन्य साथियों से विचार विर्मश करें तब वह पढ़ी हुई चीज आपके दिमाग की स्थायी स्मृति में चली जाती है। प्राचार्य ड़ॉ. चित्रा पंचारियॉ ने आये हुए आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालयी शिक्षा के बाद रोजगार प्राप्ति के लिए हमें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना आवश्यक है।

T.N. Jewelers

उन्होंने कहा कि जो अनुभव और बीज मंत्र हमें पधारे आगन्तुकों के द्वारा बताए गए है हमें उन दिशा-निर्देशों पर अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन व्यावसायिक प्रबंधन की प्रवक्ता मोनिका गोयल के द्वारा किया गया।