बीकानेर। शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने गुरुवार को अटल सेवा केंद्र में हुई जिला स्तरीय जन सुनवाई में शहर की जनसमस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता को अलग अलग दो ज्ञापन सौपे। गौड़ ने कहा की जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर न.6-ए, बी,सी,डी में बनी सड़के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आम जन का यहा से गुजरना मुश्किल हो गया है। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना से जयपुर रोड जाने वाला मार्ग,पोलोटेक्निक कॉलेज के महिला छात्रावास के सामने,रानी बाजार के बान्द्रो का बास से बंगाली मंदिर तक,शर्मा कॉलोनी,लक्की मॉडल स्कूल से गौड़ सभा भवन की सड़के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।जगह जगह गहरे खड़े बन चुके है। उन्होंने जिला कलेक्टर को बताया की जय नारायण व्यास कॉलोनी 6 डी में नगर विकास न्यास से स्वीकृत पार्क के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत की हाईटेंशन लाइन से संभावित दुर्घटना का अंदेशा है।गौड़ ने जिला कलेक्टर को बताया इससे पूर्व भी जन सुनवाई में इन समस्याओ का ज्ञापन दिया गया था परंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही।इस पर गहरा रोष व्यक्त किया।गौड़ ने अपने ज्ञापन में लिखा की पौलोथिन पर क़ानूनी प्रतिबन्ध होने के बावजूद भी बाजार में धड़ेले से इसकी बिक्री की जा रही है।पौलोथिन की वजह से गाय सहित अन्य पशुधन बेमौत मर रहे है।उन्होंने कहा की निराश्रित पशु भी इस शहर की बड़ी समस्या बन चुकी है। आये दिन पशुओ से दुर्घटनाये हो रही है।तथा हाल ही में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। बिजली विभाग और नगर विकास न्यास के अधिकारियो को तुरंत मौका देख कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।