_शादी के एक महीने बाद पति को छोड़ा, झालावाड़ में रहते थे दोनों


जोधपुर।लिव-इन में रह रही एक GNM का उसके ही प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस पहले सुसाइड मानती रही, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि हत्या की गई है। इसके बाद लड़की के पिता ने प्रेमी पर हत्या का मामला दर्ज करवाया। सामने आया कि प्रेमी लड़की के पिता का ही ड्राइवर था। लड़की के पिता टीचर है। मामला जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके का है।
जानकारी के अनुसार सरिता (30) की जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल में GNM के पद पर तैनात थी। 7 सितंबर की रात जब वह घर लौटी तो प्रेमी हरीश माली (38) शराब के नशे में था। पुलिस ने बताया कि इसी दाैरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि हरीश ने सरिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए उसने सुसाइड की झूठी कहानी बनाई।
शास्त्री नगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो पलंग पर सरिता का शव पड़ा था। हरीश ने बताया कि उसने चुन्नी को काटकर शव को नीचे उतारा। 8 सितंबर को सुसाइड का मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाॅर्टम करवाया। 14 सितंबर को इसकी रिपोर्ट आई तो पता चला सरिता का गला घोंटकर हत्या की गई थी।
इधर, सरिता के पिता को इसकी जानकारी मिलने के बाद हरीश के खिलाफ 14 सितंबर को ही हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने गुरुवार को युवक गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि अभी हत्या के कारण को लेकर पूछताछ की जा रही है। जिस दिन हत्या की गई, उस दिन हरीश शराब के नशे में था।
_4 साल पहले हुई थी शादी, पिता के ड्राइवर के साथ लिव-इन में
थानाधिकारी ने बताया कि सरिता झालावाड़ की रहने वाली थी। चार साल पहले वैभव अग्रवाल नाम के युवक से शादी हुई थी। सामने आया कि दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन बाद में अरेंज हो गई। शादी के एक महीने बाद ही सरिता ने पति को छोड़ दिया था। जुलाई 2022 में ही वह जोधपुर आकर शास्त्री नगर थाना के मिल्क मैन कॉलोनी में रहने लग गई थी। हरीश भी उसके साथ आकर रहने लगा। दोनों यहां लिव-इन में रह रहे थे।
_अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।यह भी सामने आया कि हरीश और सरिता दोनों झालावाड़ में भी साथ में रहते थे। सरिता के घरवालों को भी पता था कि जोधपुर में दोनों साथ रह रहे हैं।