3 junaghad ke pichhe (3)
बीकानेर। बीकानेर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार दोपहर निगम का दस्ता जूनागढ़ के पीछे महिला मंडल स्कूल इलाके में पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इससे स्थानीय लोग अक्रोशित हो गए।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन दुर्भावना पूर्वक समुदाय विशेष के इलाकों में यह अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई कर रहा है। निगम के अभियान का विरोध करते हुए आक्रोशित भीड़ ने जेसीबी व ट्रक के शीशे तोड़ दिए और जमकर पथराव हुआ। एकबारगी माहौल तनावपूर्ण हो गया और इस पत्थरबाजी के चलते निगम दस्ता व कर्मचारी मौके से भाग छूटे। स्थिति बिगड़ते देख भारी तादाद में पुलिस जाब्ता बुलाया गया।

MAX School
हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में है लेकिन दोनों पक्ष आमने-सामने खड़े हैं और माहौल काफी तनावपूर्ण है। स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया है और कार्रवाई को रोकने की मांग पर अड़े हुए हैं।वहीं निगम प्रशासन का कहना है कि शहर के सभी इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में समुदाय विशेष के अतिक्रमण हटाने का आरोप पूर्णत: गलत है। सुबह ही चौतीना कुआं व जूनागढ़ बस स्टेंड के इलाके में भी अतिक्रमण हटाए गए हैं।
दबंगों पर कार्रवाई से गुरेज क्यों
आक्रोशित लोगों ने रोष जताया कि बीकानेर शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जहां कहीं भी हुई है वहां दबंगों पर जेसीबी का पंजा नहीं चला है। उन्होंने जयपुर रोड, गंगानगर रोड, जस्ससूर गेट सहित अनेक इलाकों को गिनाते हुए अधिकारियों को उलाहना दिया कि इन क्षेत्रों में राजनीतिक पहुंच और राजनेताओं के अतिक्रमणों को तोड़ा नहीं गया, उन्हें छोड़ दिया गया है। इससे प्रतीत होता है कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर काम कर रहा है।
जिला कलक्टर की गाड़ी का किया घेराव
नगर निगम की ओर से चलाये जा रहे अभियान में बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ बी डी कल्ला की अगुवाई में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की गाड़ी को कार्यालय से निकलते समय घेर लिया। जिसके बाद अभियान को विराम दिया।