

दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार परदेशी जी की स्मृति में होगा कार्यक्रम
चुनिन्दा पत्रकार, लेखक और साहित्यकार होंगे शामिल
उदयपुर । राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम द्वारा दिवंगत वरिष्ठ साहित्यकार श्री परदेशी की स्मृति में 13 अक्टूबर 2022 को सुबह 10.30 बजे से परिचर्चा का आयोजन होगा।
फोरम के महासचिव अशोक लोढा ने बताया कि उदयपुर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में “पत्रकारिता जगत की वर्तमान चुनौतियां” विषय पर फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में परिचर्चा आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों के वैचारिक क्रांति का रजिस्टर्ड मंच राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम प्रदेश के प्रत्येक जिले में ‘परिचर्चा‘ का आयोजन कर रहा है । यह पहला ऐसा मंच है, जिसने पत्रकार, लेखक और साहित्यकारो को एक मंच पर खड़ा किया है। फोरम के द्वारा अपने स्थापना के प्रथम वर्ष में ही राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली एवं राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, दौसा, आबू रोड, जैसलमेर,भरतपुर, अलवर आदि में पत्रकार कार्यशाला , सेमीनार, परिचर्चा और गोष्ठियां आयोजित की जा चुकी है ।
वर्ष 2021 से फोरम के द्वारा एक नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत दिवंगत पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों की स्मृति में राजस्थान प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न विषयो पर ‘परिचर्चा‘ का आयोजन किया जा रहा है । इस मुहिम की शुरुआत राजधानी जयपुर से 20 फरवरी 2021 को हुई। जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार श्री वीर सक्सेना जी की स्मृति में होटल अशोका में प्रथम ‘परिचर्चा’ की शुरूआत की गई। इसके पश्चात प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार अनुपम परदेशी जी की स्मृति में, भीलवाड़ा में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ. शिव कुमार त्रिवेदी जी की स्मृति में, अजमेर जिले के ब्यावर शहर में वरिष्ठ पत्रकार अतुल सेठी जी की स्मृति में, अलवर में पत्रकारिता जगत की हस्ती वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री इशमधु तलवार जी की स्मृति में, भरतपुर में वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्रज भाषा के कवि रहे स्वर्गीय श्री मोहनलाल मधुकर जी की स्मृति में एवं जयपुर संभाग मुख्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार स्वर्गीय श्री वशिष्ठ कुमार शर्मा जी की स्मृति में सम्भाग स्तरीय परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त मुंशी प्रेमचंद की स्मृति में जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में परिचर्चा का आयोजन हुआ।
उल्लेखनीय है कि फोरम एक क्लब की तरह से कार्य कर रहा है । जिसमें प्रदेश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों के साथ ही विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े पदाधिकारी पत्रकार भी शामिल है ।